होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

MP BREAKING : इंदौर के महू (MP) में भीषण सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 2 की मौत और कई घायल

इंदौर/ मध्य प्रदेश।इंदौर जिले की महू तहसील के सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार देर रात एक बड़ा और दुखद सड़क हादसा हो ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

इंदौर/ मध्य प्रदेश।इंदौर जिले की महू तहसील के सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार देर रात एक बड़ा और दुखद सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस भेरूघाट क्षेत्र में पलटकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।


प्रमुख घटनाक्रम

  • घटना का समय: हादसा सोमवार देर रात करीब 9:45 बजे हुआ।
  • दुर्घटनास्थल: महू तहसील का सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत भेरूघाट इलाके में।
  • बस का रूट: बस क्रमांक MP 13 ZE 4895 ओंकारेश्वर से उज्जैन की ओर जा रही थी।
  • हादसे का कारण: जानकारी के अनुसार, चोरल से भेरूघाट पर चढ़ते समय आने वाले डायवर्जन में मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
  • गहरी खाई में गिरी: बस पलटकर करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हालांकि, गनीमत रही कि रास्ते में पेड़ों के कारण बस ज्यादा नीचे नहीं जा सकी, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
  • यात्रियों की संख्या: बस में लगभग 35 यात्री सवार थे।
  • तत्काल राहत कार्य: वाहन गिरने की तेज़ आवाज़ सुनकर पास के ढाबे वाले और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायल यात्रियों को बाहर निकालने का कार्य तेजी से किया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।


प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें