मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

हाथ ठेला दिहाड़ी मजदूरों को जगह दे प्रशासन, कटरा बाजार को सिंगापुर न बनाये :नारायण त्रिपाठी

Maihar News :पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ( ex mla narayan tripathi ) ने शहर में चल रहे अतिक्रमण को लेकर मुखरता से विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि अब मैहर (maihar)  जिला बन चुका है और यहां तमाम जिम्मेवार अधिकारी बैठ चुके है। पुलिस अधीक्षक सहित जिले की मुखिया कलेक्टर बैठ चुकी है इसलिए किसी असहाय गरीब मजलूम के साथ अन्याय न हो।

फ़ोटो – नारायण त्रिपाठी, पूर्व विधायक

जो लोग दिनभर मजदूरी कर अपने परिवार के लिए निवाले की व्यवस्था करते है ऐसे लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा न किया जाय। शहर की व्यवस्था के मद्देनजर जो भी आवश्यक है किया जाय लेकिन इन हाथ ठेला बेबस लोगो के लिया स्थान चिन्हित किया जाय जहां से ये अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। अतिक्रमण की कार्यवाही अमीर गरीब देखकर न की जाय बल्कि बिना भेदभाव के की जाय। बेवजह किसी को प्रताड़ित करने की नीयत से कार्य न करे प्रशासन।

इसे भी पढ़े – Ladli Behna Yojana :मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में जारी किए 1576.61 करोड़ रूपए

श्री त्रिपाठी ने कहा कि जिस अंदाज में विगत दिनों कटरा बाजार में अतिक्रमण के नामपर कार्यवाही की गई वह उचित नही। ऐसी कार्यवाही तो राजधानी भोपाल में नही हुई न हो रही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से 20 से 25 वर्षो से लगे टीन शेड उखाड़े गए उन्हें देख प्रतीत होता है कि मैहर प्रशासन मैहर के कटरा बाजार को सिंगापुर बनाना चाहता है जो उचित नही। मैहर मैहर ही रहेगा यहां की व्यवस्था यहां के लोगो के हिसाब से चलेगी यहां की व्यवस्था सिंगापुर के हिसाब से नही चलेगी।

इसे भी पढ़े – Maihar News :सतना की बेटी ने दी दिव्यांग चेहरों को मुस्कान, बहन का विश्वास और समर्थन पाकर दिव्यांग खिलाडी हुए भावुक

नारायण त्रिपाठी (narayan tripathi) ने कहा कि बेसक अगर हाथ ठेला,दैनिक मजदूरी करने वाले आपकी व्यवस्था के बाधक है तो इन्हें हटाइये लेकिन पहले इनके लिए उचित स्थान का चयन करिए इन्हें व्यवस्थित करिए जिससे इनका भी इनके परिवार जनों का जीवन अस्तव्यस्त न हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button