मध्यप्रदेशरीवाविंध्यहिंदी न्यूज

Minerva द मेडिसिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा विंध्य क्षेत्र में सर्वाधिक IVF का सफल परीक्षण कर रचा नया कीर्तिमान

रीवा,मध्यप्रदेश।। मिनर्वा द मेडिसिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा IVF के द्वारा बेहतर इलाज कर 9 मातृ शक्तियों को मातृत्व का सुख मिलने की सुखखबरी मिली। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाली इन 9 महिलाओं का रीवा स्थित मिनर्वा हॉस्पिटल में IVF किया गया जो सफल रहा। ईश्वर की अनुकंपा और हमारे चिकित्सकों के प्रयास से मातृ शक्तियों को मातृत्व का सुख मिलने जा रहा है।

मिनर्वा द मेडिसिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा विंध्य क्षेत्र में सर्वाधिक IVF का सफल परीक्षण कर रचा नया कीर्तिमान...

मिनर्वा हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति ओझा जी के प्रयासों से IVF के 9 पॉजिटिव केस आए हैं, इन पेशेंट की न्यूनतम उम्र अधिकतम 30-36 से अधिक है। मिनर्वा हॉस्पिटल के भगवान समान डॉक्टर के अथक प्रयासों के द्वारा आईवीएफ के माध्यम से संतान सुख मिलना अवश्य ही मातृ शक्तियों एवं उनके परिवार जनों के लिए दुर्लभ क्षण है।



मिनर्वा हॉस्पिटल में आईवीएफ करवाने से पूर्व भी इन पेशेंट्स ने दूसरे अस्पताल में IVF करवाए जो असफल रहा है, जिसके कारण यह सभी महिलाएं हताश और निराशा थी। परंतु डॉ ज्योति ओझा के द्वारा आईवीएफ के माध्यम से मातृत्व सुख को प्राप्त करने जा रही सभी महिलाओं एवं उनके परिजनों में अद्भुत खुशी की लहर है। मिनर्वा हॉस्पिटल के देव तुल्य डॉक्टर ने कहा कि हमारा हॉस्पिटल लोगों के जीवन में खुशियां भरने के लिए प्रतिबद्ध है।

मातृ शक्तिओ को मातृत्व सुख मिलने से उनके परिजनों एवं रिस्तेदारो के चहरे मैं खुशी की लहर है। सभी ने मिनर्वा हास्पिटल के डॉक्टर एवं उनकी उच्च स्तरीय टीम को बधाई देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हमारे वंश को चिराग मिलने की खबर अत्यंत सुखद है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button