धीरेंद्र शास्त्री से शादी करना चाहती हैं MBBS की छात्रा शिवरंजनी, जाने कौन है शिवरंजनी…?

सतना।। श्री बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वर्तमान समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।देश और विदेशों में भी आज इनके करोड़ों की संख्या में भक्त मौजूद हैं।युवा संत श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुखर होकर देश को हिंदू राष्ट्र बनाने बात कहते हैं।

बागेशर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से विवाह की कामना लेकर एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी द्वारा श्री गंगोत्री धाम से श्री बागेश्वर धाम तक सर पर गंगा जल का कलश लेकर पदयात्रा शुरु की गई है।शनिवार को शिवरंजनी तिवारी चित्रकूट स्थित संतोषी अखाड़ा पहुंची।जहां चित्रकूट के साधू संतो के समक्ष भजनों का गायन करते हुए मनोकामना पूर्ति हेतु साधू संतो का आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

इसे भी पढ़े – UPSC टॉपर स्वाती शर्मा का मैहर विधायक ने किया सम्मान

इस दौरान शिवरंजनी तिवारी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा सर पर गंगा जल का कलश लेकर पद यात्रा की जा रही है।लोगो द्वारा यह कहा जाता है कि मेरे द्वारा श्री बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से विवाह की कामना को लेकर यह पद यात्रा शुरु की गई है।बार – बार पूछे जाने के बाद भी शिवरंजनी तिवारी द्वारा केवल यही कहा जाता रहा कि सभी लोग आगामी 16 तारीख का इंतजार करें।

World Environment Day 2023 : एक ऐसी कहानी जो आपको कुछ पल के लिए सोचने पर विवश….

लेकिन उनके द्वारा कही गई बातों से यह साफ साफ अनुमान लगाया जा सकता है ( जिसमे उनके द्वारा एक जगह पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को प्राणनाथ कहा गया है ) कि उनके द्वारा विवाह की कामना को लेकर ही पदयात्रा की जा रही है।उनके द्वारा केवल यही कहा जाता रहा कि आगामी 16 तारीख को पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ही उनके मन की बात बताएंगे।

Satna में धर्मांतरण का प्रयास, ग्रामीणों को बरगलाकर मिशनरी के 2 पुरुष व महिलाओं को पकड़ा, मामला दर्ज

इस बावत संतोषी अखाड़ा के श्री महंत श्रीरामजी दास महाराज से पूछने पर उन्होंने कहा कि विवाह संस्कार विधि का विधान होता है।लेकिन अगर इसी कामना को लेकर शिवरंजनी तिवारी द्वारा पदयात्रा की जा रही है,तब फिर चित्रकूट के साधू संतो का पूर्ण आशीर्वाद है।यात्रा में शिवरंजनी तिवारी के पिता ,भाई और अन्य लोग भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here