मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna में धर्मांतरण का प्रयास, ग्रामीणों को बरगलाकर मिशनरी के 2 पुरुष व महिलाओं को पकड़ा, मामला दर्ज

SATNA NEWS, सतना।। सतना जिले में धर्मांतरण की कोशिश करने का मामला सामने आया है। मझगवां थाना क्षेत्र के मोटवा गांव में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का प्रयास करते पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि एक महिला आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है।

जानकारी के मुताबिक मझगवां थाना पुलिस ने ग्राम मोटवा में ग्रामीणों को बरगला कर धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में रोशन कुमार पिता शंभू राम 25 निवासी महुजी थाना धीना जिला चंदौली उप्र और मायाराम निंगवाल पिता रमेश निंगवाल 31 निवासी कंडरा थाना पाटी जिला बड़वानी मप्र शामिल हैं। दोनों युवक ईसाई मिशनरीज से जुड़े हैं और गांवों में जाकर ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन देकर प्रेरित करने का काम करते हैं।

इसे भी पढ़े – MP News : राजधानी में बड़ी कार्रवाई! जंगल के 8 दुश्मन गिरफ्तार, जब्त बाघ और तेंदुए के अंगों की मात्रा दिमाग हिला देगी

इतना ही नहीं अपने प्रभाव में लेकर ये लोगों से हिन्दू धर्म की बुराई भी करते हैं और उन्हें इस कदर बरगलाते हैं कि वे हिन्दू धर्म और देवी देवताओं के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने से नहीं चूकते। इन दोनों के अलावा मोटवा गांव की ही आरती साकेत पत्नी भगवानदीन साकेत भी इनके सहयोगी के तौर पर काम करती है। पुलिस ने दोनों युवकों और महिला समेत 3 आरोपियों के खिलाफ धर्मांतरण का प्रयास करने और हिन्दू देवी- देवताओं के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में आईपीसी की धारा 295 A और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दो आरोपियों रोशन और मायाराम को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़े – MP News :शमशान से मृतक की अस्थियां चुराते तांत्रिक पिता पुत्र की जोड़ी को रात्रि के समय परिजनों ने पकड़ा

बताया जाता है कि ईसाई मिशनरीज से जुड़े दोनों युवक मोटवा में आरती साकेत की मदद से ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन कराने पहुंचे थे। इसकी सूचना विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली तो वे भी पुलिस को सूचना देकर मोटवा जा पहुंचे, जिस वक्त पुलिस के साथ बजरंगी वहां पहुंचे तो सभा लगी हुई थी। जब उस पर ऐतराज जताया गया तो आरती ने हिन्दू देवी देवताओं के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल शुरू कर दिया। मिशनरीज के लोगों ने वहां हंगामा खड़ा करने की कोशिश भी की।

इसे भी पढ़े – Satna कलेक्टर और सीईओ ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट..

पुलिस ने भी उन्हें समझाइश देने की कोशिश की लेकिन आरती और मिशनरीज के लोगों ने अन्य महिलाओं को भी भड़काना शुरू कर दिया। इस मामले में मनोज कोरी पिता दुर्गा प्रसाद कोरी 47 वर्ष निवासी गढ़िया टोला सतना ने मझगवां थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

ANMOL MISHRA

पंजाब केसरी/ लोकतंत्र/ दबंग मीडिया/NEWS HOUR में वर्तमान समय मे कार्यरत। सदैव जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने वाला पत्रकार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button