Mayor Yogesh Tamrakar Satna :सतना महापौर बनते जा रहे छोटा योगी!
Mayor Yogesh Tamrakar Satna :सतना महापौर अपने कार्य शैली छोटा योगी का रूप लेती नजर आ रहे जहां विगत दिनों में कितने महापौर आए और गए पर नजीराबाद की रोड का नाली तक साफ नहीं करवा पाए थे वहीं नजीराबाद रोड में सौंदर्य करण कर बिल्डिंग के तोड़कर रोड बनाई गई जो बेहतरीन और सुंदर भी दिखती है जिन्हें काम नहीं दिखता वह एक बार जा कर देख सकते है उसे रोड का अवलोकन कर सकते हैं वहीं मुख्तियारगंज रोड पर भगवान शंकर जी का मंदिर था ।
ब्रजपुल के नीचे से जब मुख्तियारगंज की तरफ जाते थे तो निश्चित थी कि दुर्घटनाओं के लोग शिकार होते थे वहीं सबसे समन्वय विठाकर वेंकटेश मंदिर के अंदर स्थापित करके यह साबित किया कि नगर की सुंदरता पर विशेष नजर वही अतिक्रमण में पन्नीलाल चौक में रूई मंडी जो आए दिन झगड़ा करते रहते थे पर कोई उसे हटा नहीं पाए थे वह बल पूर्वक विश्वास करके वहां से नहीं हटते थे उसे मंडी को भी महापौर सतना ने हटा दिया और ऐसा कार्य किया जो लोग सोच नहीं सकते लोगों का मानना है कि अगला टारगेट पन्नीलाल चौक में चारों तरफ सौन्दरी कारण जो भी देवताओं के स्थान है उन्हें भी स्थानांतरित किया जा सकता है ।
वहीं संतोषी माता चौराहे में मंदिर का सौंदर्य करण एक बहुत बेहतर सुंदरता का परिचायक वही नगर वन बनाया गया है यह देखा जाए तो सतना शहर सुंदरता के रूप में निखार दे रहा है और योगेश ताम्रकार कड़े निर्णय के लिए जाने जाते हैं उन्होंने जो निर्णय ले लिया उससे उसे हटाना उनकी बस की बात नहीं है इससे बहुत सारे वर्ग और समुदाय के लोग उनसे नाराज भी रहने लगे सूत्रों की माने तो सतना में योगी योगी की शुरुआत ऐसा लगता है हो चुकी है काहे बगाहे लोगों ने योगेश ताम्रकार को छोटा योगी कहना शुरू कर दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।