मत्स्य महासंघ के कर्मचारियों को मिलेगा 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता
छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए तीन गुना छात्रवृत्ति मिलेगी

सतना 31 अगस्त 2022/मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में मत्स्य महासंघ काम-काज समिति की 106वीं बैठक में मत्स्य महासंघ के कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मछुआ समाज के बच्चों को शिक्षा के लिए विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि बढ़ा कर 25 लाख रूपए की गई है। मछुआ समाज के लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए विशेष अनुदान और प्रोत्साहन राशि देने विशेष कैंप लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया है।

मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं को शहरों में कोचिंग सुविधा और अनुदान दिये जाने का प्रस्ताव समिति की आगामी बैठक में रखें। उन्होंने कहा कि मछुआ समाज के ऐसे बच्चे जिनकी पढ़ाई बीच में ही छूट गई है, उनको कौशल विकास प्रशिक्षण से जोड़ कर रोजगार के अवसर दिये जाये। मंत्री श्री सिलावट ने मत्स्य महासंघ और विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष की राशि का पूरा उपयोग नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि आवंटित बजट राशि का पूरा उपयोग किया जाये।