मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Maihar Accident News :तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो की मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल

मैहर,मध्यप्रदेश(MAIHAR ACCIDENT NEWS) ।। मैहर जिला अंतर्गत बदेरा(badera) थाना क्षेत्र राझौडी गांव में सरिया से भरी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर(tractor) ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी है, वही 1 दर्जन मजदूर से घायल बताए जा रहे है।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल मैहर(civil hospital maihar) में लाया गया है। जहा घायलों का उपचार जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेक्टर मे बैठ झांझबरी ग्राम पंचायत मे काम करने जा रहे थे सभी मजदूर।सूचना के बाद मौके पर पहुंची बदेरा पुलिस जांच में जुटी है।