मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna News : मैहर के नादन में दिखा विशाल शोभायात्रा का भव्य नजारा

सतना(SATNA NEWS) ।। मैहर के नादन गाँव मे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की विशाल शोभायात्रा का भव्य नजारा देखने को मिला। आपको बता दे कि यह आयोजन मैहर के जनप्रिय विधायक नारायण त्रिपाठी के आयोजकत्व में आयोजित हो रहा है।

आज से आयोजित दिव्य कथा परमपूज्य श्री राजीव लोचन जी महाराज के मुखारबिंद से सुनाई जाएगी। कहते है कि श्रीमद भागवत के सुनने मात्र से जीवन के अनेकों कलेश दूर हो जाते है श्रीमद भागवत कथा अथाह ज्ञान का भंडार है जिसके अनुशरण मात्र से जीवन धनधान्य से परिपूर्ण हो जाता है। विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी ने सम्पूर्ण क्षेत्र वासियो से अधिक से अधिक संख्या में पहुँच पूण्य कथा के पुण्य वचनों का लाभ लेने की अपील की है।