Lokayukta raid: 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन पाने वाली इंजीनियर निकली करोड़पति

BHOPAL NEWS ,भोपाल: आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की आज भोपल में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है.  एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में (संविदा) पर कार्यरत सब इंजीनियर हेमा मीणा के यहां छापेमार कार्रवाई की गई है. सुबह 6 बजे से जारी लोकायुक्त की कार्रवाई में करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है. 30 हज़ार प्रतिमाह वेतन पाने वाली सब इंजीनियर करोड़ों की आसामी निकली है. बताया जा रहा है कि आय से 230 गुना संपत्ति सामने आई है.

Photo by social media
Photo by social media

जानकारी के मुताबिक 30 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी वाली सब इंजीनियर के संपत्ति सामने आने के बाद सभी के होश उड़ गए.  सब इंजीनियर हेमा मीणा ने पिता के नाम पर बिलखिरिया में 20 हज़ार वर्ग फीट भूमि ली है और 1 करोड़ की लागत से मकान बनवाया है. इसके अलावा रायसेन और विदिशा में करोड़ों की जमीन भी खरीदी है. खबर लिखे जाने तक करीब 5 से 7 करोड़ की संपत्ति सामने आई है.

इसे भी पढ़े – MP News :शासकीय सेवकों को जीपीएफ खाता नम्बर के लिए Whatsapp नम्बर जारी

लोकायुक्त की छापेमारी में हुआ खुलासा
– बिलखिरिया में बंगला, फॉर्म हाउस, लाखों के कृषि उपकरण, डेयरी मिली
– फॉर्म हाउस पर हाउस बोर्ड के लाखों के सरकारी उपकरण भी जब्त
– फार्म हाउस पर 100 से अधिक डॉग, पीट बुल, डाबर, महंगे ब्रीड के डॉग्स मौजूद
– लगभग 60 से 70 अलग-अलग ब्रीड की गायें भी मौजूद
– हाउसिंग बोर्ड के समान अपने फार्म हाउस का निर्माण
– टीवी, सीसीटीवी, सीसीटीवी मॉनिटर, अलमारी, ऑफिस टेबल, रिवॉल्विंग चेयर
– फार्म हाउस में बनाया एक विशेष कमरा, कमरा में महंगी शराब, सिगरेट जैसी चीजें मौजूद
– इंजीनियर को महंगी गाड़ियों का भी शौक है. 2 ट्रक, 1 टैंकर, थार समेत 10 गाड़ियां मौजूद
– लाखों की ज्वेलरी भी मौजूद, जिसकी जांच की जा रही है.
इसके अलावा सूत्रों की मानें तो अन्य अधिकारियों की संलिप्तता के होने की संभावना जताई जा रही है.

अपने जिले की हर खबर पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स एप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here