Satna News : विधायक का भागीरथ प्रयास हुआ सफल,एक माह के अंदर सुरु होगी मैहर सिविल अस्पताल में डायलिसिस सुविधा

SATNA NEWS, सतना।।मैहर सिविल अस्पताल (civil hospital maihar) को हाई टेक बनाने की विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी (Mla narayan Tripathi) की मुहीम यू तो करोनाकाल से ही सुरु है। मैहर के लोगो को तमाम तरह की सुविधाएं मैहर अस्पताल में मिले इसके लिए कृत संकल्पित है इसी ओर एक कदम बढ़ाते हुए जिस सुविधा के लिए यहां वहां मरीजो को भटकना पड़ता था।

वह सुविधा मैहर में जल्द ही सुरु होने वाली है जिसके लिए डॉ प्रमोद पाठक उपायुक्त ने अपनी हरी झंडी देते हुए तत्काल स्थल का निरीक्षण किये जाने का निर्देश सीएमएचओ सतना को दिए है दो दिनों में यह निरीक्षण पूर्ण कर जानकारी भेजने के उपरांत डायलिसिस मशीन लगाने का कार्य किया जाएगा। निश्चित ही मैहर विधायक का यह अभिनव प्रयास है जिसके लिए उन्हें क्षेत्र की जनता ने आभार जताते हुए धन्यवाद प्रेसित किया है।