Satna News : सतना में दर्दनाक हादसा हो गया. सतना के मारुति नगर में सीवर पाइप लाइन का चेम्बर बनाते समय एक मजदूर गिर गया. मजदूर 22 फीट गहरे गड्ढे में धंस गया, जिसके ऊपर लगातार मलबा गिर रहा था. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन मलबे में दबने की वजह से उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि काम के दौरान मजदूरों के सुरक्षा इंतजामों को ताक पर रखा गया, जिससे मजदूर को अपनी जान गंवानी पड़ी. रेस्क्यू खत्म होने पर मौके पर मौजूद एसडीएम ने सीवर निर्माण कंपनी की लापरवाही से हादसा होने की बात स्वीकार करते हुए, जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा
गड्ढे में दफन मजदूर ग्वालियर के गोल परिया तिघरा रोड़ में रहने वाला खिलाड़ी कुशवाहा बताया जा रहा है, जो दो वर्षों से सीवर लाइन निमार्ण कंपनी एन. विराट में काम कर रहा था. मारुति नगर में सीवर पाइप लाइन का चेम्बर बनाते समय मलबे में दबने से उसकी मौत हो गई. हादसे के पीछे एक बड़ी वजह ये भी बताई जा रही है कि जल्दबाजी के चलते एन. विराट कंपनी ने तय मानकों को दरकिनार कर लोहे के बकेट के बिना उसे गहरे गड्ढे उतार दिया गया. कंपनी की घोर लापरवाही के चलते गड्ढे की मिट्टी धंस गई और ये दर्दनाक हादसा हुआ.
मामले की जानकारी मिलते ही शासन-प्रशासन हरकत में आया. नगर निगम और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे. दो चैन माउंटेन मशीन और दो जेसीबी मशीन से रेस्क्यू शुरू किया गया. 5 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 22 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया. कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी में धंसे मजदूर खिलाड़ी कुशवाहा को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
कंपनी पर होगी कार्रवाई?
करोड़ों के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीवर लाइन के लिए इन दिनों पूरे शहर की सड़कों और गलियों को खोद दिया गया है. एन. विराट कंपनी दिन-रात युद्ध स्तर पर शहर के हर इलाके में काम कर रही है. जानकर बताते हैं कि पूरे साल स्मार्ट सिटी का काम किया गया, लेकिन बड़ा बजट खर्च नहीं हो सका. आने वाले मार्च में शेष बजट लैप्स हो सकता था, इसलिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एन विराट कंपनी के जरिये आनन-फानन में सीवर लाइन निर्माण के नाम पूरे शहर की सड़कों गलियों को खोद दिया गया है, ताकि समय रहते बजट को ठिकाने लगाया जा सके. एसडीएम ने सीवर निर्माण कंपनी की लापरवाही से हादसा होने की बात स्वीकार की है और कार्रवाई की बात कही है.
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं