Singrauli : पड़ोसी राज्य से बिक्री के लिए आने वाली धान को रोकने चेक पोस्ट पर करें कड़ी निगरानी: कलेक्टर

सिंगरौली ।। कलेक्टर अरूण कुमार परमार के अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में टीएल बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने नवभारत के द्वारा पड़ोसी राज्य से जिले में आने वाली धान को लेकर प्रमुखता के साथ अभी तक चेक पोस्ट पर तैनात नहीं हुए कर्मचारी नामक शीर्षक के साथ खबर का प्रकाशन किया था। जिसके बाद कलेक्टर ने आज टीएल बैठक में पड़ोसी राज्य से आने वाली धान को रोकने चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखे जाने के निर्देश दिया है।

बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करने के पश्चत विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि लंबित शिकायतो को विभागीय अधिकारी मानीटरिंग कर तत्परता के साथ निराकृत करायें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार कि उदासीनता बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होंने 50 दिवस, 100 एवं 300 दिवस की लंबित शिकायतों की समीक्षा करने के पश्चात निर्देश दिये कि एक सप्ताह के लंबित शिकायतों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि लंबित नामांतरण, सीमांकन, बटनवारा के प्रकरणो का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि अभियान के दौरान प्राप्त किये समस्त आवेदन पत्रो का शत-प्रतिशत निराकरण का पात्र हितग्राहियों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करायें। उन्होंने शासकीय उचित मूल्य दुकानो में खाद्यान वितरण की समीक्षा करते हुये संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी दुकाने निर्धारित समय पर खुले तथा पात्रता अनुसार प्रत्येक हितग्राही को राशन वितरण किया जाये। उन्होंने धान खरीदी के लिए बनाये के 53 उपार्जन केन्द्रों की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि सभी केन्द्रो में पर्याप्त मात्रा में व्यवस्थाएं सुनिश्चित कि जाये ताकि धान विक्रय करने वाले किसानों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये।
यह भी पढ़े – MP : फुल फ्लेश में काम करने लगे अतिरिक्त जिपं सीईओ,भाने लगा सीईओ का चेम्बर, नहीं खुलता दरवाजा
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदानो की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही पड़ोसी राज्यों से आने आने वाली धान को रोकने के लिए जिले की सीमाओं पर चेकपोस्ट स्थापित कर कड़ी निगरानी करायें। इसे रोकने के लिए दल गठित कर समयानुसार उनकी ड्यूटी लागयें। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों के साथ-साथ जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान अनिवार्य रूप से धान खरीदी केन्द्रों, उचित मूल्य की दुकानों, विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें।
यह भी पढ़े – Singrauli News : हाईवा वाहन ने पैदल चलते युवक को मारा टक्कर,मौके पर हुई दर्दनाक मौत
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करायें। बैठक में एडीएम डीपी बर्मन,एसडीएम ऋषि पवार, बीपी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, ननि आयुक्त पवन कुमार सिंह, आरटीओ बिक्रम सिंह राठौर, अधीक्षण यंत्री विद्युत आरपी मश्रा, डीडीए आशीष पाण्डेय, सीएमएचओ एनके जैन, जिला आपूर्ति अधिकारी पीसी चन्द्रवंशी, रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा, एलडीएम नितिन पटेल, सीईओ जिपं बैढऩ अशोक मिश्रा सहित अन्य जिलाधिकारी मौजूद रहे।