होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

कटनी मर्डर केस: कैमरे में कैद कातिल, पुलिस एनकाउंटर और फिर सुसाइड… हर मोड़ पर सस्पेंस!

  कटनी, मध्य प्रदेश: कटनी के कैमोर नगर में बीजेपी बूथ अध्यक्ष निलेश रजक की सरेराह गोली मारकर हत्या के मामले ने ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

 

कटनी, मध्य प्रदेश: कटनी के कैमोर नगर में बीजेपी बूथ अध्यक्ष निलेश रजक की सरेराह गोली मारकर हत्या के मामले ने एक नाटकीय मोड़ ले लिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को एक मुठभेड़ (Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी घटना, जिसमें सीसीटीवी फुटेज, राजनीतिक हस्तक्षेप और एक दुखद आत्महत्या शामिल है, किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं है।


एनकाउंटर के बाद पकड़े गए हत्यारे

बीजेपी नेता की हत्या के बाद, पुलिस की कई टीमें मुख्य आरोपी अकरम खान और प्रिंस जोसेफ की तलाश में जुटी थीं।

  • घेराबंदी और फायरिंग: सटीक सूचना पर पुलिस ने कजरवारा के पास आरोपियों की घेराबंदी की। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया के अनुसार, गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की।
  • जवाबी कार्रवाई: पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करते हुए चार राउंड फायर किए।
  • घायल आरोपी: मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अकरम खान को दो गोलियां और प्रिंस जोसेफ को एक गोली लगी। घायल होने के बाद दोनों मौके पर ही गिर पड़े और पुलिस ने उन्हें तुरंत दबोच लिया।
  • इलाज जारी: दोनों गंभीर रूप से घायल आरोपियों को तुरंत जबलपुर के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ वे पुलिस अभिरक्षा में इलाज करा रहे हैं।

 

 


 दुखद मोड़: आरोपी के पिता की आत्महत्या

इस पूरे घटनाक्रम में एक दुखद और हैरान कर देने वाला मोड़ तब आया, जब आरोपियों की पहचान हुई। हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद मुख्य आरोपियों में से एक, प्रिंस जोसेफ के पिता ने अपने ही घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस पहलू ने केस की जटिलता और सनसनी को और बढ़ा दिया है।


सरेराह वारदात CCTV में कैद

यह सनसनीखेज वारदात मंगलवार सुबह कटनी के कैमोर नगर में हुई थी। बीजेपी पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष एवं बजरंग दल के पूर्व पदाधिकारी निलेश रजक को बाइक पर आए हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हो गई थी, जिससे हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी में पुलिस को मदद मिली।

सियासी पारा हाई

हत्या के पीछे ‘वर्ग विशेष के असामाजिक तत्वों’ का हाथ होने की बात सामने आने के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पूरी स्थिति से अवगत कराया और डीजीपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों को आरोपियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।

पुलिस ने फिलहाल दोनों मुख्य आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है और मामले की आगे की जाँच जारी है।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें