टेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

IQOO 12 मचाएगा तहलका, दमदार प्रोसेसर के अलावा कैमरा भी होगा शानदार, इतनी हो सकती है कीमत

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यू भारत में 12 दिसंबर को  IQOO 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. ये भारत का पहला फोन है जो क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट के साथ बाजार में एंट्री करेगा. इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा. इस स्मार्टफोन को कंपनी चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है. चीन में लॉन्च होने के बाद स्मार्टफोन के स्पेक्स सामने आ चुके हैं. जानिए फोन में आपको क्या कुछ फीचर्स मिलेंगे और कितनी हो सकती है कीमत.

Image credit by social media

भारत में इतनी हो सकती है कीमत 

आईक्यू के नए स्मार्टफोन की कीमत भारत में 65 से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है. कंपनी ने  iQOO 11 को भारत में 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. चीन के प्राइस को देखें तो यहां कंपनी ने IQOO 12 को 3 कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया है. IQOO 12 के 12GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत 3,999 युआन (लगभग 45,000 रुपये) 16GB RAM + 512GB की कीमत 4,299 युआन (लगभग 50,000 रुपये) और 16GB RAM + 1TB की कीमत 4,699 युआन (लगभग 53,000 रुपये) है.


इसे भी पढ़े – MP Election 2023 :वीजेपी सुप्रीमो नारायण त्रिपाठी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा पत्र



इसे भी पढ़े – IND vs AUS: भारत की हार से बौखलाए फैंस की शर्मनाक हरकत! ट्रेविस हेड की वाइफ और बेटी को दे रहे बलात्कर की धमकी


स्पेसिफिकेशन 

IQOO 12 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें कर्व्ड एजस और मेटल फ्रेम कंपनी देगी. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी और 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी.  iQOO 12 में 6.78 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगी जो आपको गेमिंग के दौरान कमाल की परफॉरमेंस ऑफर करेगी. इसके अलावा, इसमें कंपनी क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट देगी जो स्मार्टफोन को और पॉवरफुल बनाएगी. ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च होगा और इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा जो 3X ऑप्टिकल जूम और 100X के डिजटल ज़ूम को सपोर्ट करेगा. फोन में आपको एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप भी मिलेगी.


MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक


4 दिसंबर को लॉन्च होगा ये फोन 

आईक्यू से पहले चीनी कंपनी वनप्लस भी अपना Oneplus 12 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. 4 दिसंबर को कंपनी इसे लॉन्च करेगी जिसमें आपको नया चिपसेट और 5400 एमएएच की बैटरी मिल सकती है. साथ ही टेलीफोटो लेंस को भी कंपनी वनप्लस 11 की तुलना में 48MP से 64MP कर सकती हैं. ध्यान दें, ये जानकारी लीक्स आधारित है. सटीक जानकारी के लिए अभी आपको इंतजार करना होगा.

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button