MP Election 2023 :वीजेपी सुप्रीमो नारायण त्रिपाठी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा पत्र

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

सतना,मध्यप्रदेश।। विंध्य जनता पार्टी के सुप्रीमो मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को पत्र लिखकर सर्विस वोटरों, 80 प्लस और दिव्यांग मतदाताओं के मतों की गणना ईवीएम की गिनती से पहले की जाए और उनकी घोषणा भी की जाए।


MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक


वीजेपी सुप्रीमो ने शंका जाहिर की है कि चुनावी नतीजों को प्रभावित करने के लिए इन मतदाताओं के मतों का दुरूपयोग किया जा सकता है।

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में मतगणना हेतु आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार चुनाव ड्यूटी में संलग्न कर्मचारियों, दिव्यांग एवं 80 प्लस वृद्ध मतदाताओं द्वारा मतदान के डाक मतपत्रों से किया गया है। पुराने नियम के अनुसार इन मतों की गिनती पहले होती है, लेकिन आधिकारिक घोषणा ईवीएम खुलने के बाद की जाती है। ऐसे में आशंका जताई गई है कि अंतिम समय में डाक मतों से छेड़छाड़ कर मतों को रिजेक्ट कर या अन्य प्रकार से गड़बड़ी करके कम अंतर वाली सीटों में हारजीत को प्रभावित किया जा सकता है। यह आशंका तमाम प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में बनी रहती है।


इसे भी पढ़े – Satna News :प्रेमिका के साथ मिलकर आरोपी ने युवक का सर धड़ से किया अलग, अंधे कत्ल का हुआ खुलासा, आरोपी को गुजरात से पुलिस ने दबोचा


नारायण त्रिपाठी ने सुझाव दिया है कि रिटर्निंग आफीसर द्वारा पुन: सत्यापन किया जाकर प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की घोषणा सबसे पहले की जाए तत्पश्चात ईवीएम मशीन द्वारा किये गये मतदान की गणना आरंभ हो। श्री त्रिपाठी ने कहा है कि निष्पक्ष मतदान के साथ निष्पक्ष गणना भी उतनी ही आवश्यक है।


MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here