गैजेट्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

Iphone की हेकड़ी निकाल देगा Infinix का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

Iphone की गर्मी निकाल देगा Infinix का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत भारतीय मोबाइल बाजार में इन दिनों एक से बढ़कर एक खूबसूरत और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन मौजूद है, जो ग्राहकों काफी ज्यादा आकर्षित करते है, लेकिन इन दिनों लोग ओप्पो और वीवो को के स्मार्टफोन के नहीं बल्कि Infinix GT 10 pro Smartphone के दीवाने हो रहे। अगर आप भी कम कीमत में एक बेहतर स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल। …

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

Infinix GT 10 pro Smarphone का जबरदस्त डिस्प्ले

Infinix GT 10 pro स्मार्टफोन के अमेज़िंग डिस्प्ले के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो कम्पनी ने अपने इस फ़ोन को जबरदस्त छवि दृश्यता के लिए 6.67 inch का Full HD+ AMOLED Display दिया गया है, जो की 120Hz के रिफ्रेश रेट और 2400 x 1080 Full HD+ Pixels रेज़लुशन के साथ आता है। जो इस फ़ोन को जबरदस्त गुणवत्ता वाली छवि दिखने में सहायता करता है।

Infinix GT 10 pro Smarphone का ऑपरेटिंग सिस्टम

Infinix GT 10 pro स्मार्टफोन का प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो आपको इस खूबसूरत स्मार्टफोन में जबरदस्त परफॉरमेंस और गेमिंग के लिए लिए मीडियाटेक Dimesity 8050 का ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो की इस स्मार्टफोन को स्मूथली चलने में मदद करता है। साथ ही यह धाकड़ स्मार्टफोन एनरोइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित होती है।

Infinix GT 10 pro Smarphone के कलर ऑप्शन

Infinix GT 10 pro स्मार्टफोन के वेरिएंट और कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी दे तो कमपनी ने अपने इस धाकड़ स्मार्टफोन को 8G BRAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है। साथ ही आप इस शानदार स्मार्टफोन को Mirage Silver और Cyber Black जैसे आकर्षक रंगो में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Infinix GT 10 pro Smarphone की अमेजिंग कैमरा क्वालिटी

Infinix GT 10 pro स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में जानकारी दे तो आपको इस फ़ोन के पीछे की तरफ तीन कैमरा दिया गया है, जिसका आपको 108MP का Super Night पोट्रेट कैमरा दिया गया है, जो की LED फ़्लैश लाइट के साथ आता है, साथ ही आपको इस फ़ोन में 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डिफ्ट कॅमेरा दिए गया है, जो की आपको अपनी सबसे मधुर और खुबसुरत तस्वीरों को लेने में मदद करता है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए आपको इस फोन में 32MP का जबरदस्त Quad LED Flash वाला कैमरा दिया गया है। जो आपकी जीवन की मधुर छवियों को सहेज कर रखता है।

Infinix GT 10 pro Smarphone की दमदार बैटरी और फीचर्स

Infinix GT 10 pro स्मार्टफोन की बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में आपसे बात करे तो कंपनी ने अपने इस शानदार स्मार्टफोन को जबरदस्त बैटरी बैकअप प्रदान करने के लिए 5000 mAh की पावरफुल लिथियम पोलीमार बैटरी दी गयी है, जो की 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जो इस फ़ोन को जबरदस्त बैकअप देने के में मदद करता है। साथ ही अगर हम इसके कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G नेटवर्क, USB Type-C Cable, Fingerprint सेंसर, IP53 Splash Proof,360 Flashlight, Eye Care जैसे फीचर्स के साथ पेश किया है। जो इस फ़ोन को काफी खास बनाते है।

Infinix GT 10 pro Smarphone की कीमत

Infinix GT 10 pro स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जानकारी दे तो कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 21999 रुपये की कीमत में पेश किया है। आप इस फ़ोन को अपनी पसंद के रंग में खरीद सकते है।

Ananya Pandey

I'm Ananya Pandey, a second year BA JMC student in MIT ADT. Pursuing a career in journalism. Planning on doing MA JMC post degree college. Completed a video editing internship at TV9 Marathi and worked on site at their Mumbai headquarters. As a passionate Mass communication student, l am seeking to apply knowledge and skills in researching, writing and producing content for various media platforms. I am a hardworking quick learner and team player who is committed to gain hands on experience to excel in my field.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button