होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

सतना में हैवानियत: शराब पार्टी के बाद मामूली विवाद में बेटे ने डंडे से पीटकर पिता को मार डाला

Satna News :सतना जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कोलगवां थाना क्षेत्र के ...

विज्ञापन

Updated on:

| सतना टाइम्स

Satna News :सतना जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कोलगवां थाना क्षेत्र के बदखर इलाके में रविवार रात को शराब के नशे में एक बेटे ने मामूली विवाद के बाद अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान भइयन उर्फ गुल्ली मवासी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बरौंधा थाना क्षेत्र के कैमहा गांव का रहने वाला था।

नशे में शुरू हुआ विवाद बना खूनी संघर्ष

जानकारी के अनुसार, भइयन मवासी पिछले सालों से सतना-सेमरिया मार्ग पर बदखर में स्थित एक लकड़ी के टाल (डिपो) में मजदूरी करता था। उसका बेटा रिंकू भी उसी के साथ काम करता था।रविवार शाम को काम खत्म होने के बाद पिता-पुत्र ने साथ बैठकर शराब पी। नशा चढ़ने के बाद दोनों के बीच किसी मामूली बात पर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आए बेटे रिंकू ने पास पड़ा एक डंडा उठाया और अपने पिता भइयन मवासी पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।

अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत

टाल पर मौजूद अन्य मजदूरों ने बीच-बचाव कर भइयन को रिंकू से छुड़ाया। इस हमले में भइयन के सिर और नाक पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गए। साथी मजदूर उन्हें इलाज के लिए पहले एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही भइयन मवासी ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी बेटे रिंकू को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर शराब के नशे में होने वाले पारिवारिक अपराधों की गंभीरता को उजागर कर दिया है।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें