लाइफस्टाइलहिंदी न्यूज

अगर आप क्रिस्टल स्टोन ज्वेलरी के शौकीन हैं तो इस वेडिंग सीजन में इसे स्टाइल करें, नए कलेक्शन के ये डिजाइन ट्राई करें!

क्रिस्टल स्टोन ज्वेलरी के है शौकीन तो इस शादियों के सीजन मे करे स्टाइल, अगर आप भी अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहते है तो किसी भी शादी और पार्टी मे पहेन सकते है, जिससे की आप पूरे शादी के हॉल मे बहुत ही खूबसूरत दिखेंगी, वैसे भी ज्वेलरी पहनना महिलाओं को बहुत ज्यादा पसंद होता है, ऐसी ज्वेलरी हमारे पास पहले से ही राखी होती है। हर बार उन्हें पहनकर हम बोर भी हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी कलेक्शन में कुछ नए तरीके की ज्वेलरी को ट्राई करे, पहेन कर लगेंगे बवाल!

Image credit by Google

क्रिस्टल स्टोन ज्वेलरी ग्रीन नेकलेस सेट

image 1828

इस जुलरी मे आपको ग्रीन स्टोन के साथ बहुत ही अच्छा लुक देंगा, अगर आप अपने स्टाइलिश लुक के लिए आप क्रिस्टल स्टोन ज्वेलरी ग्रीन नेकलेस सेट को पहेन सकते है, जिससे की आप सिल्क साड़ी या फिर सिंपल सूट पहनती है तो इसके साथ आप इस ग्रीन कलर के नेकलेस सेट को पहन सकती है। इसमें आपको गोल्डन स्टोन स्टड और ग्रीन बीड्स का डिजाइन मिलेगी। यह आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा। इसके साथ दिए गए इयररिंग्स को भी आप पहन सकती है। इसमें आपका लुक बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगा।

इसे भी पढ़े – New Year पार्टी में लगना है खास तो ट्राई करे ये लेटेस्ट इयररिंग्स, भाभियो का हॉट लुक देख जवान छोरे भी कहेंगे ‘Wow’

ग्रीन एंड व्हाइट गोल्ड ज्वेलर सेट

image 1831

आप अपने किसी भी हैवी साड़ी और लहंगे के साथ पहेन कर अपने लुक को चार चाँद लगा सकते है, अगर आप अपने किसी खास इंसान के किसी पार्टी मे या शिदियों मे जा रही है तो ग्रीन एंड व्हाइट गोल्ड ज्वेलर सेट पहेन सकते है, आप खास लुक पाने के लिए इस हैवी नेकलेस सेट को भी आप पहन सकती है। इसमें आपको ग्रीन एंड व्हाइट का कॉम्बिनेशन मिलेगा।


यह भी पढ़े :- New Paayal Designs: महिलाओँ के पैरों को और हसीन बना देंगे पायल के ये नए सूंदर डिजाइंस, देखे लेटेस्ट डिजाइन


जो काफी ज्यादा सुन्दर है। इसमें साइड में रेड छोटे-छोटे बीड्स दिए गए हैं। इसमें नीचे की तरफ बड़े ग्रीन बीड्स से डिजाइन किया गया है , इस तरह के सेट सिल्का या फिर गोल्डन वर्क साड़ी के साथ काफी ज्यादा खूबसूतर दिखेगा। मार्केट से आप इसे 1000 से 2000 रुपये में आसानी से खरीद सकते है।

पर्ल क्रिस्टल स्टोन स्टड ज्वेलरी सेट

image 1832

अगर आप अपने ग्रीन और गोल्ड के नये पर्ल क्रिस्टल स्टोन के साथ बने इस नेकलेस को बहुत ही खास तरीके से बनाते है, जो आपको बहुत ही अच्छा लुक देंगे, यह ज्वेलरी सेट आपको किसी भी खास मौके पर पहेन सकते है, अगर आप ट्रेडिशनल लुक लेने के बारे में सोच रही है तो आप इस ज्वेलरी सेट को ट्राई कर सकती है। इसमें पूरे सेट में आपको ग्रीन और व्हाइट स्टोन मिलेंगे। इयररिंग्स को भी उसी तरीके से डिजाइन किया गया है। इस तरह के नेकलेस को आप स्टाइलिश और रॉयल दोनों तरीके के लुक ले सकती है। इस सेट को आप 1000 से 2000 रुपये में आसानी से खरीद सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button