उत्तरप्रदेशहिंदी न्यूज

सड़क किनारे एक चमकता हुआ बक्सा मिला, जब लोगों ने उसे खोला तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं, क्या आप जानते हैं क्या मिला?

Male Skeleton in Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के फरिहा थाना क्षेत्र में रविवार को एक लावारिस बक्सा सड़क किनारे पड़ा था। ग्रामीणों ने उसमें सोना-चांदी या जेवरात होने की संभावना जताई। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि बक्सा खोलने की हिम्मत किसी ग्रामीण ने नहीं दिखाई। घंटों जद्दोजहद के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस बुलाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बक्से को खोला तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें फटी की फटी रह गईं।

सतना टाइम्स डॉट इन

फिरोजाबाद के हाथवंत-मुस्तफाबाद रोड पर नहर किनारे पड़ा था बक्सा

दरअसल, रविवार सुबह फिरोजाबाद जिले के हाथवंत मुस्तफाबाद रोड पर नहर किनारे एक बक्सा पड़ा मिला। इसकी सूचना थोड़ी ही देर में आसपास के गांवों में फैल गई। इसपर वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण बक्से में सोने चांदी के जेवरात होने का अंदाजा लगा रहे थे, लेकिन बक्सा खोलने की हिम्मत किसी की नहीं पड़ी। इसपर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने बक्सा खोला तो अंदर का नजारा देखकर सभी लोग हैरान रह गए। बक्से के अंदर एक नर कंकाल था। सीओ श्यामजीत ने बताया कि रविवार को उनके पास ग्राम प्रधान मढ़ाना का फोन आया कि एक लावारिश बक्सा नहर किनारे पड़ा हुआ है। बक्से को खोलकर देखा गया तो उसमें नर कंकाल था। शव बुरी तरह गल चुका था। एक नीले रंग का लोअर और कंबल बरामद हुआ है।

फिरोजाबाद अहमदपुर गढ़ा का मामला

घटना अहमदपुर गढ़ा के नहर बंबा के किनारे की है। यहां आज सुबह लोगों ने एक टीन का बक्सा पड़ा देखा। बक्से में कंकाल होने की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट ने सैंपल लिया है। कंकाल के सिर के बाल छोटे हैं इसलिए प्रतीत हो रहा है कि किसी युवक का शव है। पूछताछ में ये पता चला है कि पहले ये बक्सा झाड़ियों में था लेकिन यहां पर कैसे आया इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कंकाल को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ ने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button