सड़क किनारे एक चमकता हुआ बक्सा मिला, जब लोगों ने उसे खोला तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं, क्या आप जानते हैं क्या मिला?

Male Skeleton in Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के फरिहा थाना क्षेत्र में रविवार को एक लावारिस बक्सा सड़क किनारे पड़ा था। ग्रामीणों ने उसमें सोना-चांदी या जेवरात होने की संभावना जताई। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि बक्सा खोलने की हिम्मत किसी ग्रामीण ने नहीं दिखाई। घंटों जद्दोजहद के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस बुलाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बक्से को खोला तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें फटी की फटी रह गईं।

फिरोजाबाद के हाथवंत-मुस्तफाबाद रोड पर नहर किनारे पड़ा था बक्सा
दरअसल, रविवार सुबह फिरोजाबाद जिले के हाथवंत मुस्तफाबाद रोड पर नहर किनारे एक बक्सा पड़ा मिला। इसकी सूचना थोड़ी ही देर में आसपास के गांवों में फैल गई। इसपर वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण बक्से में सोने चांदी के जेवरात होने का अंदाजा लगा रहे थे, लेकिन बक्सा खोलने की हिम्मत किसी की नहीं पड़ी। इसपर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
#FirozabadPolice थाना फरिहा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मढ़ा के सामने ईंट भट्टा के पास नहर के किनारे झाडियों में मिला शव जो कि करीब 01 महिना पुराना है एवं देखने में पुरूष का प्रतीत हो रहा है, के सम्बन्ध में CO जसराना द्वारा दी गयी बाइट । @dgpup @Uppolice @adgzoneagra @igrangeagra pic.twitter.com/EgUn6nskvQ
— Firozabad Police (@firozabadpolice) January 28, 2024
फिरोजाबाद अहमदपुर गढ़ा का मामला
घटना अहमदपुर गढ़ा के नहर बंबा के किनारे की है। यहां आज सुबह लोगों ने एक टीन का बक्सा पड़ा देखा। बक्से में कंकाल होने की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट ने सैंपल लिया है। कंकाल के सिर के बाल छोटे हैं इसलिए प्रतीत हो रहा है कि किसी युवक का शव है। पूछताछ में ये पता चला है कि पहले ये बक्सा झाड़ियों में था लेकिन यहां पर कैसे आया इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कंकाल को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ ने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।