मध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

‘KBC से बोल रहा हूं, आप 25 लाख जीत गए’ दारोगा को आया फ्रॉड कॉल, और फिर…

हाल के दिनों में ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं. इस बीच एक ठग ने पुलिसकर्मी को ही अपना शिकार बनाने की कोशिश कर डाली. उसने पुलिस अधिकारी को फोन कर केबीसी (KBC) में इनाम जीतने का लालच दिया और बैंक डिटेल निकलवाने की कोशिश की. 

खुद एमपी पुलिस में दारोगा भागवत प्रसाद पांडेय (Bhagwat Prasad Pandey) ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक अनजान शख्स उन्हें कॉल करता है और दावा करता है कि वह KBC से बोल रहा है. लेकिन कॉल करने वाले को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह एक पुलिसकर्मी को झांसे में लेने की कोशिश कर रहा है.  

फोन पर शख्स कहता है कि आपने 25 लाख का इनाम जीत लिया है. इसके बाद वह पैसे खाते में भेजने के लिए बैंक डिटेल मांगता है. शख्स बैंक की पासबुक की फोटो व्हाट्स ऐप पर भेजने के लिए कहता है. हालांकि, जब पुलिसकर्मी ने घर दूर होने का बहाना बनाया और डिटेल देने में आनाकानी तो शख्स ने फोन काट दिया. 

यह भी पढ़े – हेलमेट चैकिंग के दौरान महिला ट्रैफिक सूबेदार ने मारे थप्पड़, जांच के आदेश,जानिए मामला

इस वीडियो के माध्यम से पुलिस अधिकारी ने लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है ताकि लोग ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों से सतर्क रहें.

सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं भागवत प्रसाद 

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर दारोगा भागवत प्रसाद पांडेय ‘पांडेय जी’ के नाम से मशहूर हैं. वे कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान अपनी पुलिसिंग को लेकर चर्चा में आए थे. मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्थ भागवत प्रसाद पांडेय के फेसबुक पर 9 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं, यूट्यूब पर उनके चैनल के करीब सात लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इसी तरह इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी उन्हें हजारों लोग फॉलो करते हैं. 


 यह भी पढ़े – Satna Times News : मैहर के खैरा गांव में चला सीएम शिवराज का बुल्डोजर, महिला की साड़ी उतारकर गांव में घूमाने वाले आरोपियों के गिराए घर


फ्रॉड कॉल वाले उनके हालिया वीडियो को तीन लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. किसी ने कहा कि ठग पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ रहे तो किसी ने बढ़ते ऑनलाइन क्राइम पर चिंता जताई.  

सोशल मीडिया पर भागवत प्रसाद पांडे के वीडियोज अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. उनके वीडियोज को कई-कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.  

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button