होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

इंदौर में भीषण सड़क हादसा: ओवरटेक के चक्कर में बस और कार खाई में गिरे, 3 की मौत, 13 घायल

महू/इंदौर, मध्य प्रदेश। सोमवार देर रात, मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू क्षेत्र में भेरूघाट के पास एक भीषण सड़क हादसा ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

महू/इंदौर, मध्य प्रदेश। सोमवार देर रात, मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू क्षेत्र में भेरूघाट के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ओवरटेक के प्रयास में यात्रियों से भरी एक बस और सामने से आ रही एक कार की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरे।

तीन यात्रियों की मौके पर मौत

इस दर्दनाक दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, बस ओंकारेश्वर से इंदौर आ रही थी, जिसमें करीब 40 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना का कारण बस चालक का कथित तौर पर नशे में धुत होना बताया गया है, जिसकी वजह से वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।

PunjabKesari

मृतकों और घायलों की पहचान

एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है, और कुछ लोगों की तलाश जारी है। घायलों को इंदौर और महू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

नाम उम्र पता शव स्थान
पद्मा बाई 45 वर्ष तिलक नगर, इंदौर महू सिविल अस्पताल
राहुल 25 वर्ष देवरिया, उत्तर प्रदेश महू सिविल अस्पताल
अनिता 40 वर्ष पति अशोक राव, न्यू गोरी नगर, इंदौर एमवाय अस्पताल

PunjabKesari

घायलों की सूची (कुल 13)

एमवाय अस्पताल, इंदौर में भर्ती (9 घायल)

  • चिंतेश (47) – न्यू गोरी नगर, इंदौर
  • सरला (45) – पति चिंतेश, न्यू गोरी नगर, इंदौर
  • प्रियांशु (17) – सूरत, गुजरात
  • नवल किशोर (40) – मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
  • कबीर (13) – पुणे, महाराष्ट्र
  • नेहा (25) – मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
  • सरला (32) – पति विजय, पुणे, महाराष्ट्र
  • प्रतीक तिवारी (32) – बीजलपुर, इंदौर
  • अजहर (35) – जूना रिसाला, इंदौर

महू सिविल अस्पताल में भर्ती (4 घायल)

  • सुमित (35) – शनि सिंगनापुर, महाराष्ट्र
  • सोनाली (31) – पुणे, महाराष्ट्र
  • विजय (29) – पुणे, महाराष्ट्र
  • रामकिशोर (45) – खंडवा, मध्य प्रदेश

PunjabKesari

तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बस के शीशे तोड़कर और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग कर करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। क्रेन की मदद से बस और कार को खाई से बाहर निकालने का कार्य जारी है।


 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें