राष्ट्रीयहिंदी न्यूज

तेज रफ्तार थार का कहर, सड़क किनारे स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही लड़की को रौंदा

Chandigarh Hit and Run Case: सड़क किनारे स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही एक लड़की को तेज रफ्तार थार कार ने बुरी तरह से कुचल दिया। दिल दहला देने वाला यह हादसा चंडीगढ़ में हुआ। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की सड़क किनारे स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाती नजर आ रही है। इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार थार ने लड़की को कुचल दिया। यह हादसा शनिवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर चंडीगढ़ के फर्नीचर मार्केट में हुई। हादसे में घायल हुई लड़की की पहचान 25 साल की तेजस्विता कौशल के रूप में हुई है। तेजस्विता कौशल आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। तेजस्विता इस समय चंडीगढ़ के जीएमएसएच-16 में इलाजरत है। घरवालों के अनुसार तेजस्विता बात कर रही है। हालांकि उसके सिर पर टांके लगे हैं।

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इधर हादसे से जुड़ा जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तेजस्विता कौशल चंडीगढ़ के फर्नीचर मार्केट में फुटपाथ किनारे स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाती नजर आ रही है। उसी दौरान फेज-2 मोहाली की तरफ से रॉन्ग साइड आकर एक थार ने उसे टक्कर मारी। टायर ऊपर चढ़ गया। तेजस्विता इस समय जीएमएसएच-16 में उपचाराधीन है और उसके सिर के दोनों तरफ टांके लगे हैं।

मां चिल्लाती रही, कोई राहगीर नहीं रुका

फुटेज में दिख रहा है कि तेजस्विता दो-तीन डॉग्स को खाना खिला रही है। तभी काले रंग की थार आई और इतनी खुली सड़क होने के बावजूद सीधा तेजस्विता को टक्कर मारी। आवाज सुनकर मां भागती है और बेटी को खून में लथपथ देख चिल्लाना शुरू कर देती है। कोई राहगीर नहीं रुकता तो सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम और फिर अपने पति को कॉल कर तुरंत मौके पर आने के लिए कहती हैं। जिसके बाद तेजस्विता को हॉस्पिटल लाया गया।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button