
PM Internship Scheme : भारत सरकार द्वारा आयोजित पीएम इंटर्नशिप योजना, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। यह योजना युवाओं को कौशल सीखने में मदद करेगी और साथ ही उन्हें स्टाइपेंड भी प्रदान करेगी। इस योजना के तहत जो उम्मीदवार जुड़ेंगे, उन्हें प्रति माह 5,000 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा और साल में एक बार अतिरिक्त 6,000 रुपए भी दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री की योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन करता के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है डिप्लोमा और आईटीआई कोर्स वाले लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए केवल वे युवा आवेदन कर सकते हैं. जिनके माता-पिता की आय 8 लाख रुपए से अधिक न हो। उम्र सीमा के अनुसार, आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए।
ध्यान रहे कि जो लोग फुल टाइम जॉब कर रहे हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते। इसके अलावा, जो उम्मीदवार आईआईटी, आईआईएम या एनएलयू से डिग्री प्राप्त कर चुके हैं, वे भी आवेदन नहीं कर सकते।