गैजेट्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

Oneplus फैन्स के लिए खुशखबरी, 63000 से ज्यादा नए ऑफलाइन स्टोर्स पर बेचे जाएंगे Smartphone

अगर आप oneolus के फैंस हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पिछले कुछ समय में वनप्लस स्मार्टफोन्स और कंपनी के डिवाइसेस की बिक्री को लेकर काफी उथल पुथल मची हुई है। लेकिन अब कंपनी ने अपने फैंस और यूजर्स को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है। वनप्लस के स्मार्टफोन्स और दूसरे डिवाइसेस एक नए ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध होंगे। ऐसे में अगर आप वनप्लस का नया फोन लेना चाहते हैं तो अब आसानी से ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदारी कर पाएंगे।

Oneplus फैन्स के लिए खुशखबरी, 63000 से ज्यादा नए ऑफलाइन स्टोर्स पर बेचे जाएंगे Smartphone
Photo credit by google

आपको बता दें कि वनप्लस ने स्मार्टफोन्स और दूसरे गैजेट्स की बिक्री के लिए जियो मार्ट के साथ साझेदारी की है। वनप्लस के इस कदम के बाद देशभर में मौजूद हजारों जियो मार्ट डिजिटल स्टोर्स पर वनप्लस के स्मार्टफोन्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

एक ही जगह पर मिलेंगे सभी डिवाइस

आपको बता दें कि अभी तक वनप्लस के स्मार्टफोन्स को जियो मार्ट की ऐप और वेबसाइट से  ऑनलाइन बुकिंग कर पा रहे थे। लेकिन, अब आप ऑनलाइन के साथ साथ जियो मार्ट के ऑफलाइन स्टोर्स से भी वनप्लस के फोन्स खरीद सकते हैं। कंपनी के इस फैसले से यूजर्स को एक नई सुविधा मिल गई है। ग्राहकों को फोन खरीदने के लिए बार बार दूसरी जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा।



63000 से ज्यादा स्टोर्स पर मिलेंगे फोन्स

आपको बता दें कि वनप्लस और  रिटेल स्टोर संघ (ORA) ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) के बीच लगातार चल रही बयानबाजी के बाद अब कंपनी ने भारत में स्मार्टफोन्स की बिक्री के लिए एक नया तरीका अपनाया है। जियो मार्ट के साथ साझेदारी करके वनप्लस भारत के टियर 3 और टियर 4 शहरों में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करेगा। बता दें कि इन दोनों ही जगहों में जियो मार्ट के कुल रिटले स्टोर्स की संख्या 63,000 से भी ज्यादा है। इसका सीधा फायदा वनप्लस को पहुंचने वाला है।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button