टेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

खत्म हुई फ्री सेवा, Twitter ब्लू टिक का आज अंतिम दिन, अब हर यूजर्स को चुकाने होंगे इतने रुपये…

Twitter आज, 20 अप्रैल को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के बिना प्रोफाइल से ब्लू टिक हटा देगा. कंपनी ने शुरुआत में 1 अप्रैल को लीगेसी ब्लू टिक को हटाने की योजना की घोषणा की, लेकिन यह बदलाव चुनिंदा अकाउंट पर लागू हुआ. लेकिन आज से बिना ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले सभी यूजर्स की प्रोफाइल से ब्लू बैज हट जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि कुछ प्रतिष्ठित लोगों जैसे पत्रकार, वकील और समजा सेवा करने वाले लोगों को कुछ माह का अतिरिक्त वक्त दिया जा सकता है.

ऐसे में अगर आप भी ट्विटर यूजर हैं, तो अपको ब्लू टिक के लिए अब पैसे देने पड़ेंगे. कंपनी सीईओ एलन मस्क ने साफ-साफ कहा ​है कि जो यूजर्स पैसे नहीं देंगे, उन्हें ब्लू टिक का लाभ नहीं मिलेगा. एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि लेगेसी ब्लू चेकमार्क 20 अप्रैल से हटा दिये जाएंगे. साथ ही, अगर ब्लू टिक चाहिए ​तो मंथली चार्ज देना होगा, जिसके बाद ही अकाउंट पर ​ब्लू टिक मार्क एक्टिव किया जाएगा.

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत

Twitter Blue की कीमत हर देश में अलग-अलग है। संयुक्त राज्य में, आईओएस या एंड्रॉइड यूजर्स के लिए $ 11 प्रति माह या $ 114.99 प्रति वर्ष और वेब यूजर्स के लिए $ 8 प्रति माह या $ 84 प्रति वर्ष खर्च होता है. भारत में, iOS के लिए ट्विटर ब्लू की कीमत 900 रुपये मासिक है, वेब मासिक 650 रुपये है जबकि iOS के लिए वार्षिक मूल्य 9,400 रुपये है. एंड्रॉइड यूजर्स के लिए, मासिक मूल्य 900 रुपये है जबकि वार्षिक मूल्य 9,400 रुपये है.

ट्विटर वेरिफिकेशन के नए नियम

Twitter की ओर से प्रोफाइल वेरिफिकेशन के लिए नए नियम तय किए हैं. ट्विटर का कहना है कि ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए अकाउंट का पिछले 30 दिनों में एक्टिव होना जरूरी है. साथ ही अकाउंट से फेक न्यूज ने जारी की गई हो. ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. अगर आपके एक से ज्यादा अकाउंट हैं, तो यह नियम मान्य नहीं होंगे.

बता दें कि ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को एडिट ट्वीट बट दिया जाएगा. साथ ही 1080p वीडियो अपलोड करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा 1000 शब्दों में ट्विटर पर पोस्ट कर पाएंगे. वही बिना ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के रीच को सीमित कर दिया जाएगा. मतलब आपके ट्वीट को कम अहमियत मिलेगी.

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button