ग्वालियर,मध्यप्रदेश।। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूरे ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police ) प्रदेश के साथ ग्वालियर में भी हेलमेट चैकिंग अभियान चला रही है। लेकिन सोमवार की रात चैकिंग अभियान के दौरान ही एक ऐसा वाकया हो गया कि लोग पुलिस के प्रति नाराजगी जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ट्रैफिक की महिला सूबेदार दो पुरुषों को थप्पड़ मार रही है। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।
पूरे प्रदेश के साथ ग्वालियर में भी ट्रैफिक पुलिस हेलमेट अभियान (helmet checking campaign in gwalior) चला रही है। ट्रैफिक पुलिस (gwalior traffic police) के अधिकारी और कर्मचारी शहर के अलग अलग चौराहों पर खड़े होकर बिना हेलमेट पहने गाड़ी चला रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर रहे हैं।
शहर की वीआईपी रोड गांधी रोड पर एमपी टूरिज्म के होटल तानसेन रेजीडेंसी के बाहर तिराहे पर भी एक चैकिंग पॉइंट है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम इस पॉइंट पर यहाँ एक महिला सूबेदार कुछ ट्रैफिक कर्मचारियों के साथ चैकिंग कर रही थी, इस दौरान एक व्यक्ति बिना हेलमेट के वहां से निकले, पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
ट्रैफिक पुलिस ने जब उनसे चालान के लिए बोला तो दोनों के बीच विवाद होने लगा इसी बीच जिस वाहन चालक का चालान किया उसने गुस्से में अपने पर्स से पैसे निकालकर पुलिस के ऊपर फेंक दिए। व्यक्ति की इस हरकत को देखकर महिला सूबेदार भड़क गई और उसने उस व्यक्ति को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए।
यह भी पढ़े – ED Raid: ईडी की बड़ी कार्रवाई, उपसचिव सौम्या चौरसिया समेत कई अफसरों के घर छापे
वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने बीचबचाव की कोशिश की तो महिला सूबेदार ने उसे भी थप्पड़ जड़ दिए, मारते हुए महिला सूबेदार बार बार एक ही बात कह रही थी कि महिला से बत्तमीजी कर रहे हो, गाड़ी बुलाओ, थाने ले चलो इन्हें। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े – Mahakal Lok : श्री महाकाल लोक की गूंज विदेशों में भी सुनाई देगी, पढ़े पूरी खबर
वायरल वीडियो एसपी अमित सांघी के पास भी पहुंचा, उन्होंने कहा मैंने वीडियो देखा है, व्यक्ति ने पैसे फेंक कर दिए थे जिसमें रिएक्शन स्वरुप महिला सूबेदार ने ये कदम उठाया है , फिर भी मारपीट करना पूरी तरह अनुचित है। घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, एडिशनल एसपी ट्रैफिक दो दिन में जांच रिपोर्ट देंगी उस हिसाब से एक्शन लिया जायेगा।