MP : सांसद ने लोकसभा सदन में उठाया जमीन के बदले रोजगार देने का मुद्दा

सिंगरौली ।।लोकसभा के सदन में सांसद रीती पाठक ने एक बार फिर से रीवा-सिंगरौली रेलवे के लिए 11 नवम्बर 2019 के पूर्व अधिग्रहित भूमि के प्रभावितों को रोजगार मुहैया कराने का मुद्दा उठाया है।सीधी सांसद रीती पाठक ने लोकसभा में रीवा- सिंगरौली रेल लाईन में भू-अधिग्रहण में प्रभावितों को रोजगार प्रदान करने की मांग रखते हुए कहा कि ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना मेरे संसदीय क्षेत्र सीधी के लिए अति महत्वा कांक्षी है। क्षेत्रवासियों की वर्षों की आशाएं जुड़ी है।

पीएम को अवगत कराया कि उक्त परियोजना में भू-अधिग्रहण के बदले रोजगार के लिए 2010 के आदेश के तहत 2086 लोगों ने आवेदन किया था। जिनमें से मात्र 1153 लोगों को ही रोजगार प्राप्त हो पाया है। जबकि बचे हुए लोगों का आवेदन भी 11.11.2019 के पूर्व ही जमा किया गया था,परंतु आज दिनांक तक रोजगार नही प्राप्त हुआ। सांसद ने यह भी अवगत कराया कि 11.11. 2019 के पश्चात जिनका भू-अधिग्रहण हुआ उनका ठीक है.
यह भी पढ़े – MP में खप रही यूपी की धान,स्थानीय प्रशासन बेसुध ,प्रमुख सचिव नागरिक आपूर्ति का आदेश बेअसर
परंतु जिनका भू-अधिग्रहण उक्त दिनांक के पूर्व हुआ है उन्हे रोजगार मिलना चाहिए। पश्चिम मध्य रेल द्वारा आवेदन ही नहीं लिया जा रहा है। सांसद ने सदन के माध्यम से प्रधानमंत्री व रेलमंत्री से आग्रह किया है कि संसदीय क्षेत्र वासियों के हितों के दृष्टिगत ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के भाग रीवा से सिंगरौली के मध्य जिनका भू अधिग्रहण हुआ है उन्हे रोजगार प्रदान करने के लिए स्पष्ट आदेश जारी किया जाय।