होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

Family Suicide Case :सरकारी सब्सिडी न मिली… व्यापारी ने पत्नी-बेटे संग की आत्महत्या

Shahjahanpur Family Suicide Case: देश से आए दिन लोगों द्वारा खुदखुशी करने के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Shahjahanpur Family Suicide Case

Shahjahanpur Family Suicide Case: देश से आए दिन लोगों द्वारा खुदखुशी करने के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां 2 साल पहले लिए गए 50 लाख के कर्ज की सब्सिडी न मिलने से परेशान हैंडलूम व्यापारी सचिन ग्रोवर ने अपनी पत्नी शिवांगी व बेटे के साथ मौत को गले लगा कर अपनी जान दे दी है।

Shahjahanpur Family Suicide Case

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दंपती ने पहले अपने 3 साल के बेटे फतेह को जहर पिलाया। उसके बाद दोनों ने खुद फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। ऐसे में सुबह जब काफी देर तक किसी भी तरह की हलचल नहीं हुई तो घर के नीचे हिस्से में रह रही मां सीमा ऊपर गईं और उन्हें फंदे पर लटके हुए पाया।

शाहजहांपुर के रोजा का है मामला

ये पूरा ममाला, शाहजहांपुर के रोजा की दुर्गा इंक्लेव कालोनी का है। जहां सचिन ग्रोवर की हरियाणा हैंडलूम नाम से दुकान थी। जिसमें वह अपने भाई रोहित के साथ व्यापार करते थे। इस दौरान व्यापार में नुकसान होने की वजह से उन्होंने दो साल पहले कॉलोनी में ही रहने वाली सास संध्या के नाम पर 50 लाख का लोन लिया था, जिसकी जिसकी हर मंथ एक लाख रुपये किस्त जा रही थी।

सब्सिडी नहीं मिलने पर मौत को लगाया गले

इसे भी पढ़े – कलंक चौथ 2025: क्यों नहीं देखना चाहिए चंद्रमा? जानिए तिथि, महत्व और पौराणिक कथा

वहीं इस लोन पर लगभग 12 लाख रुपये की सब्सिडी भी मिलनी थी, जिसके लिए सचिन उद्योग केंद्र के कई चक्कर लगा चुके थे। इस दौरान उन्हें हर बार आश्वासन ही मिल रहे थे। इससे परेशान होकर उन्होंने मंगलवर रात किसी समय बेटे फतेह को जहर दे दिया और इसके बाद सचिन व उनकी पत्नी शिवांगी ने फंदे पर लटककर जान दे दी।

मां ने सुबह खोला कमरा, निकल गईं चीखें

ऐसे में जब सुबह लगभग साढ़े आठ बजे तक किसी भी तरह की हलचल नहीं देखी गई, तो नीचे की मंजिल पर रह रहीं उनकी मां सीमा बहू को आवाज देती हुईं ऊपर कमरे तक पहुंचीं जहां का नजारा देख उनकी चीखें निकल गईं। इस मामले पर एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि उन्हें 39 पेज का सुसाइड नोट मिला है जो शिवांगी ने लिखा है, इसमें सब्सिडी न मिलने से परेशान होने की बात लिखी है। रेलेटिव्स से पूछताछ जारी है।

 

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें