Electrik Tractors :किसानी के किये आ गया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर्स जानिये कीमत और फीचर्स के बारे में

Electric Tractors
Photo credit by Google

आप किसानों  के लिए खुशखबरी डीजल पेट्रोल की हुई छुट्टि इस इलेक्ट्रिकल के जमाने में अब किसानो को डीजल के लिए परेशान नहीं होना होगा क्योंकि कंपनी द्वारा एक ऐसे ट्रैक्टर की एंट्री होने जा रही है जो इलेक्ट्रिक के माध्यम से चलेगा डीजल को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी जो किसान भाइयों का समय और पैसा दोनों की बचत करेगा।

Electric Tractors
Photo credit by Google

आपकी जानकारी को बता दें कि मार्केट में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Electric Tractors भी आ गया है अब किसानो के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर सोनालिका टाइगर लॉन्च किया है जिससे किसानों को काफी मदद मिलेगी

आप सभी को पता है कि इस इलेक्ट्रिक के जमाने में कार गाड़ीयों के साथ-साथ अब किसानो के लिए ट्रैक्टर भी मार्केट में लॉन्च हो गया है जिससे किसानों का पेट्रोल और डीजल का खर्च बच सकेगा

ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियां सोनालिका ने एक सस्ता और दमदार इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर सोनालिका टाइगर (Sonalika Tiger Tractor) लॉन्च किया है यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर आप सभी किसानों के लिए काफी खास होने वाला है जानते हैं क्या है इसकी कीमत और यह किसानो के लिए कितना फायदेमंद है

सोनालिका ट्रैक्टर (Sonalika Tractor) में मिलेगी हाई परफॉर्मेंस बैटरी

इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट का सबसे जरूरी शरीर का पार्ट होता है बैटरी इसके दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ  25,5 kwक्षमता की बैटरी जो बड़े आसानी से 10 घंटे में पूरा चार्ज हो जाती है इस ट्रैक्टर के साथ फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन है।

जिससे यह Sonalika Tractor सिर्फ 4 घंटे में चार्ज हो जाता है इसमें 8 घंटे का बैटरी बैकअप है जिसका मतलब है कि बैटरी फुल चार्ज होने पर ट्रैक्टर 8 घंटे तक चल सकता है इस ट्रैक्टर में नेचुरल कूलिंग सिस्टम है जिससे यह चार्ज होने के दौरान हीट अप नहीं होती और बैटरी की लाइफ 5000 घंटे है

सोनालिका टाइगर ट्रैक्टर्स (Sonalika Tiger Tractor) के फीचर्स

  • यह 11hp  का ट्रैक्टर है जिसकी पावर अधिकतम 15 हॉर्स पावर तक जा सकती है
  • इसमें 6 गेयर है जिसमें से 6 फॉरवर्ड और दो रिवर्स गियर है ट्रैक्टर में आयल  है इमशर्ड  ब्रेक है
  • जर्मनी में डिजाइन ए दमदार इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 1 घंटे में करीब 25 किलोमीटर तक चल सकता है
  • ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 500 किलोग्राम है यानी यह 500 किलोग्राम तक का वजन ट्रॉली या ट्रेलर से सहन कर सकता है
  • डीजल और पेट्रोल इंजन से चलने वाले ट्रैक्टर की तुलना में इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से लागत 75%तक कम हो सकती है
  • इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर होने की वजह से यह पर्यावरण के लिए भी काफी मददगार है पर्यावरण प्रदूषण से बच सकेगा और प्रदूषण पैदा नहीं करेगा

सोनालिका टाइगर ट्रैक्टर की कीमत (Sonalika Tiger Tractor Price)

किसानों के लिए यह खास विकल्प हो सकता है क्यों किया इलेक्ट्रिक से चलने वाला काफी सुविधाजनक ट्रैक्टर  है जो कम खर्चे में उनके खेती का काम कर सकता है सोनालिका इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Sonalika Electric Tractor) की कीमत 6.40 से 6, 72 लाख के बीच है साथ हि इस पर 5 साल की गारंटी भी मिलने वाली है

सोनालिका ट्रैक्टर का एक और फायदा है कि इसका इंजन हीट नहीं होता जिससे किसानों को खेतों में काम करने के लिए काफी आरामदायक है बैटरी से चलने वाले इस ट्रैक्टर में आपको नॉर्मल की बजाय कम पार्ट्स लगे हुए हैं जिससे इसका रख रखाव भी  काफी सस्ता है और अच्छा भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here