रेलवे ट्रैक पर मिला बेटे का शव, मैसेज आया- ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा…सिर तन से जुदा’

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक छात्र का शव मिलने से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया. दरअसल, रविवार को भोपाल-नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक पर छात्र का शव मिला. रेलवे ट्रैक पर जिस छात्र का शव मिला है वह भोपाल में रहकर इंजीनियरिंग स्टूडेंट की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस के अनुसार, छात्र का नाम निशांक राठौर (Nishant Rathore) है. वहीं, शव की सूचना मिलेते ही मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की स्कूटी और मोबाइल भी मिला है.

खबर में खास
- सिवनी मालवा का रहने वाला था निशांत
- ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’
- पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही
सिवनी मालवा का रहने वाला था निशांत
पुलिस ने बताया कि सिवनी मालवा निवासी निशांक राठौर (Nishant Rathore) भोपाल के ओरिएंटल कॉलेज में B.Tech पांचवें सेमेस्टर का छात्र था. रविवार की रात निशांक (Nishant Rathore) का शव भोपाल-नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालात में मिला था. पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को इस मामले की जानकारी दी. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के अस्पताल भेजा दिया.
‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’
उधर, मृतक निशांक राठौर (Nishant Rathore) की इंस्टाग्राम आईडी का एक स्क्रीनशॉट उसके दोस्तों और परिजनों के वॉट्सऐप पर आया था. इस मैसेज में एक स्क्रीनशॉट है जिसमें निशांत (Nishant Rathore) की तस्वीर लगी है. इस पर लिखा है- ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा.’ हांलाकि, इस मैसेज को लेकर अभी सस्पेंस है. वहीं, मामले की तफ्तीश कर रही है.
पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही
दरअसल, घटना को लेकर कहा जा रहा है कि रविवार को निशांत (Nishant Rathore) अपनी बहन से मिलने के लिए स्कूटी से निकला था. वह (Nishant Rathore) दोपहर तीन बजे भोपाल के साकेत नगर परीक्षा केंद्र में एग्जाम देने आई बड़ी बहन से मिलने निकला था. एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें वो (Nishant Rathore) स्कूटी से अकेला ही जाता नजर आ रहा है. फिलहाल, पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.