Satna News : नगरीय निकायों के मतदान केन्द्रों का कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण,द्वितीय चरण का निर्वाचन 13 जुलाई को

सतना ।।मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार सतना जिले के शेष 6 नगरीय निकायों में *द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई* को संपन्न होना है। इनमें नगर पालिका परिषद मैहर, नगर परिषद नागौद, रामपुर बघेलान, रामनगर, अमरपाटन एवं कोटर शामिल हैं।

नगरीय निकाय निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा द्वितीय चरण के निर्वाचन वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर यहां के मतदान केन्द्रों और स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने रविवार को सबसे पहले *नगर परिषद कोटर* के मतदान केन्द्रों और स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुये व्यवस्थायें करें, ताकि मतदान में व्यवधान में न हो, कही भी कीचड़ न हो, पानी निकासी की समुचित व्यवस्था हो। मतदान दिवस के पहले ही समुचित व्यवस्थाओं के लिए हर छोटी-छोटी बातों को देखे और व्यवस्था सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को मतदान दिवस के दिन क्षेत्र में फैल रहीं झूठी अफवाहों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान को प्रभावित करने वाली खबरों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के अगले पड़ाव में *नगर परिषद अमरपाटन* के मतदान केन्द्रों और स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 13 जुलाई को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते हुये कानून व्यवस्था पर नियंत्रण बनायें रखें। मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली गतिविधियों को चिन्हित करते हुये उस पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मतदान वाले दिन देखने में आता है कि मतदान केन्द्र परिसर के अंदर और बाहर अनावश्यक भीड़ जमा कर मतदान का प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है। मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होते ही परिसर के अंदर और बाहर भीड़ को एकत्रित नहीं होने दें और शांतिपूर्ण मतदान में व्यवधान डालने वाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही करें। किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहियें। भ्रमण के दौरान एसडीएम केके पांडेय भी उपस्थित रहे।
इसके बाद कलेक्टर श्री वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने नगर परिषद रामनगर पहुंचकर विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया और नगर परिषद रामनगर के स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनो अधिकारियों ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोरहाई, उत्कृष्ट विद्यालय रामनगर और आईटीआई संस्था में स्थापित मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया और मूलभूत आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर साफ-सफाई तथा प्रकाश के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिये। इस मौके पर एसडीएम राजेश मेहता, सीएमओ लालजी ताम्रकार और अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।