Satna News : नशे में धुत्त बोलेरो चालक ने आटो और बाइक को मारी टक्कर, 4 घायल
SATNA NEWS सतना।। सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र के माधवगढ़ के पास हुआ हादसा। नशे में धुत्त बेलगाम बोलेरो चालक ने सड़क किनारे खड़े आटो और बॉइक को मारी ठोकर। आटो सवार 4 युवक हुये घायल जिला अस्पताल किये गये रेफर जहाँ घायलों का उपचार जारी है। नशे में धुत्त था बोलेरो चालक को स्थानी लोगो ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले किया।वही पुलिस ने मर्ज कायम कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।।अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप
नशे में धुत बोलेरो चालक
सतना के कोलगवा थाना क्षेत्र के मधगढ़ के पास नशे में धुत बोलेरो वाहन के चालक ने आटो और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में आटो सवार चार युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बोलेरो चालक को स्थानी लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बोलेरो की टक्कर से आटो बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई है।
अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप