होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

कोबरा ने काटा…बोतल में बंद कर जहरीले सांप के साथ खुद अस्पताल पहुँचा सर्पमित्र,दंग रह गए डॉक्टर

Maihar Snacks News :खतरे से खेलना ही जिनकी पहचान हो, उन्हें अक्सर जिंदगी भी कठिन इम्तिहान देती है। मैहर जिले के पौड़ी ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Snacks news

Maihar Snacks News :खतरे से खेलना ही जिनकी पहचान हो, उन्हें अक्सर जिंदगी भी कठिन इम्तिहान देती है। मैहर जिले के पौड़ी गांव में गुरुवार को ऐसा ही वाकया हुआ है जब एक सर्पमित्र राकेश गिरी महाराज को कोबरा के रेस्क्यू के दौरान सांप ने ही काट लिया। लेकिन असल कहानी यहां से शुरू होती है।डरकर पीछे हटने के बजाय उन्होंने ज़हर उगलते उसी सांप को बोतल में कैद किया और खुद अस्पताल पहुँच गए है।

Snacks news

गुरुवार सुबह पौड़ी गांव के एक घर में सांप घुसने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने राकेश गिरी को बुलाया। राकेश, जो अब तक 100 से ज्यादा सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ चुके हैं।अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घर की तलाशी के दौरान उन्हें करीब दो फीट लंबा कोबरा का बच्चा मिला। उन्होंने जैसे ही उसे पकड़कर बोतल में डालने की कोशिश की, तभी सांप ने अचानक पलटकर उनके हाथ में काट लिया।

कोबरा को बोतल में कैद कर पहुच गए अस्पताल

आम आदमी ऐसी स्थिति में घबरा जाता है, लेकिन राकेश गिरी ने अद्भुत संयम दिखाया है। उन्होंने सांप को तुरंत बोतल में बंद किया और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल का रुख किया है। ग्रामीणों ने उनकी नाड़ी पर कसकर पट्टी बांधी और उन्हें तुरंत मैहर सिविल अस्पताल ले गए।डॉक्टरों में मुताबिक जहर किस प्रकार का है, यह जानने में वक्त लगता है। लेकिन राकेश जिस होशियारी से सांप को साथ लाए, उसने इलाज करने में काफी मदद की। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

अब तक 100 से ज्यादा सांपों की जान बचाई

सर्पमित्र राकेश गिरी का जीवन सांपों को बचाने और लोगों में जागरूकता फैलाने को समर्पित है। वे अब तक 100 से ज्यादा सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ चुके हैं।अस्पताल में भर्ती रहते हुए राकेश गिरी ने लोगों से खास अपील की अगर किसी को सांप काटे तो झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र या अंधविश्वास में कीमती समय न गंवाएं। तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचें। सही समय पर मिला इलाज ही जिंदगी बचा सकता है।

Satnatimes.in स्वागत है आपका ! हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं, जो आपको नवीनतम समाचार, खेल, विज्ञान, तकनीक, मनोरंजन, स्वास्थ्य, और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।... और पढ़ें