CM शिवराज सिंह ने समाधान ऑनलाइन में सुनी 9 जिले के आवेदकों की समस्यायें

सतना।।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार की शाम 5 बजे से समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के 9 जिलों के आवेदको से उनकी समस्यायें सुनी और निराकरण के संबंध में की गई कार्यवाहियों के विषय में संबंधित जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं विभागो के प्रमुख सचिव से जानकारी ली।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम, शिवपुरी, उज्जैन, रीवा, खरगौन, मंदसौर, और भिंड जिले के आवेदको से उनकी समस्याओ और निराकरण के संबंध में जानकारी ली।

समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बिना पानी के स्त्रोत के कोई भी पेयजल योजना स्वीकृत न की जाए। उन्होंने मृत्यु उपरांत परिजनों को संवेदनशीलता के साथ सहायता राशि प्रदाए किए जाने के निर्देश दिए ताकि किसी भी कल्याणी को भटकना न पड़े। उन्होंने अपह्मत बालिकाओं की खोज तत्काल करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत मार्कशीट की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित कराने के व्यवस्था कराई जाए। श्री चौहान ने बैंकर्स से अपेक्षा की कि स्वरोजगार के प्रकरणों की स्वीकृति में तत्परता बरतते हुए युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में विभिन्न जिलों की ग्रेडिंग की समीक्षा भी की। संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में इस अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, डीएफओ विपिन पटेल, अपर कलेक्टर राजेश शाही एवं जल निगम के अधिकारी उपस्थित थे।