होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बरसात का नया दौर,इन जिलो में होगी झमाझम बारिश

CG Weather Update :छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी है। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बरसात का नया दौर

CG Weather Update :छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी है। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर समेत कई हिस्सों में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अगले पाँच दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा का सिलसिला बना रहेगा। वहीं, कुछ जगहों पर गरज-चमक और वज्रपात के साथ भारी बारिश भी हो सकती है।

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बरसात का नया दौर
फ़ोटो – सतना टाइम्स डॉट इन

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम बारिश की वजह बना हुआ है। मानसून द्रोणिका सूरतगढ़ से दीघा होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है। गंगेटिक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश पर एक ऊपरी चक्रवात सक्रिय है, जो करीब 7.6 किमी ऊंचाई तक असर डाल रहा है। साथ ही, 25 अगस्त को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में नया लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना जताई गई है, जिससे बारिश और तेज हो सकती है।

पिछले 24 घंटे प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि बिलासपुर संभाग के कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। दुर्ग का तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए कई जिलों को अलर्ट पर रखा है।

इसे भी पढ़े – चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला यात्रियों ने कराई सुरक्षित डिलीवरी, सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस बनी जननी एक्सप्रेस

ऑरेंज अलर्ट: गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में भारी बारिश का अंदेशा।

यलो अलर्ट सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली और रायपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना।दिनभर आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

 

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें