ऑटोमोबाइलटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

आ गयी इतने कम दाम Bullet! ये विदेशी कंपनी लाई रॉयल एनफील्ड का सस्ता ऑप्शन, शानदार है लुक

New Bike: हंगरी की टू-व्हीलर कंपनी कीवे ने ऑटो एक्सपो 2023 में ऑल-न्यू Keeway SR250 को लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. भारत में पिछले कुछ सालों में नियो-क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में काफी प्रतिस्पर्धा देखी गई है. वर्तमान में इस सेगमेंट में भारतीय टू-व्हीलर निर्माता रॉयल एनफील्ड का कब्जा है. कीवे की नई पिछले साल देश में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड हंटर को टक्कर देगी.

कीवे SR250 मोटरसाइकिल को पहली SR125 बाइक की तरह ही न्यू-क्लासिक रेट्रो-थीम वाला लुक दिया गया है, जो भारत में पहले से ही उपलब्ध है. SR250 को मल्टी-स्पोक व्हील्स, ब्लॉक पैटर्न टायर्स, कटे हुए फेंडर, फ्रंट फोर्क गेटर्स, एक सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिब्ड पैटर्न सीट जैसे डिजाइन के साथ एक पुराने स्क्रैम्बलर-टाइप स्टांस में उतारा गया है. इस मोटरसाइकिल के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें एक राउंड सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक एलईडी लाइटिंग पैकेज शामिल है.

यह भी पढ़े – इस जगह पैसे देकर करवाए जा रहे बच्चे पैदा, दूसरे और तीसरे बेबी पर इतने लाख का ऑफर, आखिर क्यों?

बेहद पावरफुल है बाइक
कीवे SR250 में पावर के लिए 250 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है. यह इंजन लो और मिड-रेंज दोनों में टॉर्क-रिच मशीन के रूप में आता है. कीवे SR250 भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हंटर 350, TVS रोनिन और कावासाकी W175 जैसी कई पॉपुलर बाइक को टक्कर देगी. नया SR250 मॉडल भारत में ऑटो कंपनी के मौजूदा लाइनअप में शामिल हो गया है, जिसमें वर्तमान में सात उत्पाद हैं जो पहले से ही बिक्री पर हैं.

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button