होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

भोपाल: डेटिंग ऐप पर दोस्ती, समलैंगिक युवक को मिलने बुलाया और ₹1 लाख की लूट! पुलिस पर FIR न करने का आरोप

भोपाल, मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज लूट का मामला सामने आया है, जहां एक डेटिंग ऐप के जरिए समलैंगिक युवक ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

भोपाल, मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज लूट का मामला सामने आया है, जहां एक डेटिंग ऐप के जरिए समलैंगिक युवक को पहले दोस्ती के जाल में फंसाया गया, और फिर मिलने के बहाने बुलाकर उससे मारपीट की गई और लाखों रुपये लूट लिए गए। हैरानी की बात यह है कि घटना के 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने अब तक मामले में FIR दर्ज नहीं की है, जिससे पीड़ित न्याय के लिए थाने के चक्कर काटने को मजबूर है।

दोस्ती के नाम पर बुलाया और किया हमला

अशोकागार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित युवक के अनुसार, उसकी दोस्ती एक डेटिंग ऐप पर ‘मिश्राजीटाप’ नामक आईडी चलाने वाले व्यक्ति से हुई थी।

  • 22 अक्टूबर को रात करीब 9 बजे, युवक नौकरी से छूटकर एमपी नगर में उससे मिलने पहुंचा।
  • मिलने के कुछ ही मिनटों बाद, आरोपी का एक दोस्त वहां पहुंचा और दोनों ने मिलकर पीड़ित से मारपीट शुरू कर दी।
  • बदमाशों ने युवक के समलैंगिक होने पर भद्दे कमेंट्स किए और धमकाया।

मोबाइल छीनकर UPI से की ₹1 लाख की खरीदारी

पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और जबरन UPI ऐप खुलवाकर पिन पूछ लिया।

  • उन्होंने धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो उसे बदनाम कर देंगे।
  • एक बदमाश पीड़ित को लेकर 6 नंबर की ओर गया, जबकि दूसरा उसका मोबाइल लेकर भाग गया।
  • करीब दो घंटे बाद, जब रात 11 बजे उसे मोबाइल वापस मिला, तो उसने देखा कि न्यूमार्केट के एक ज्वैलरी स्टोर से ₹98,000 और एक पेट्रोल पंप से ₹1,000 का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया जा चुका था।
  • पीड़ित के अनुसार, बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन पेमेंट कर नकद रुपये भी ले लिए।

पुलिस की बेरुखी: 10 दिन बाद भी नहीं हुई FIR

लूट का शिकार होने के बाद युवक एमपी नगर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित का आरोप है कि 22-23 अक्टूबर से वह रोज़ाना थाने जा रहा है, लेकिन पुलिस केवल जांच की बात कहकर उसे टाल रही है।

  • पुलिस टीम उसे ज्वैलरी शोरूम भी लेकर गई, जहां आरोपी द्वारा खरीदारी का वीडियो मिला है।
  • पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है, लेकिन FIR दर्ज नहीं की गई है।

MP नगर एसीपी मनीष भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि युवक से मारपीट और लूट की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शनिवार को पीड़ित को बुलाकर बयान दर्ज किए जाएंगे।

यह घटना डेटिंग ऐप्स पर होने वाले खतरों और पुलिस द्वारा संवेदनशील मामलों में लापरवाही की ओर गंभीर इशारा करती है।



 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें