मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

MP : भाजपा नेता के घर में हमला करने वाला भीम आर्मी(bHIM ARMY) का सदस्य गिरफ्तार

सिंगरौली(SINGRAULI) ।। बरगवां बाजार स्थित भाजपा नेता के घर में घुसकर तोड़-फोड़ व मारपीट करने वाले एक भीम आर्मी के सदस्य को आज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। जिसकी तलाश बरगवां पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही थी।गौरतलब हो कि बरगवां नगर परिषद् बरगवां बाजार बैठकी वसूली के मामले में भाजपा नेता कमल किशोर गुप्ता के घर में 30 दिसम्बर को भीम आर्मी से जुड़े सदस्यों ने घुसकर तोड़-फोड़ करते हुए मारपीट किया था।

हमलावरों ने पुलिस एवं व्यापारियों को देख भाग खड़े हुए थे। वहीं अराजकतत्वों के इस उत्पात से व्यापारी लामबंद होकर सड़क पर उतरते हुए जमकर विरोध किया था। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर नामजद आरोपियों के विरूद्ध 455,323,294,506, 427, 147, 148 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों के तलाश में जुट गयी थी।

यह भी पढ़े – Indore : एक दिवसीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट मैच में उज्जैन डिवीजन बनी विजेता

बरगवां टीआई आरपी सिंह के अनुसार फरार चल रहे आरोपियों के धर पकड़ के लिए अलग-अलग टीमे गठित की गयी थी। मुखबिरों की सूचना के आधार पर घटना के मुख्य साजिशकर्ता को संजय साकेत पिता रामनारायण उम्र 30 वर्ष निवासी बड़ोखर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button