Indore : एक दिवसीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट मैच में उज्जैन डिवीजन बनी विजेता

इंदौर(INDORE)।। इंदौर 10 जनवरी को बी.एम.कॉलेज द्वारा आयोजित दिव्यांग एसोसिएशन मध्य प्रदेश के इंदौर डिवीजन एवं उज्जैन डिवीजन के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रदर्शनी टी-20 मैच का आयोजन बी.एम.कॉलेज मैदान पर किया गया जिसमें दिव्यांग एसोसिएशन मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए उपस्थित खेल प्रेमी दर्शकों का दिल जीता।

इस मैच के अंतर्गत पहले टॉस जीतकर उज्जैन टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 175 रनों का विजय लक्ष्य इंदौर डिविजन टीम को दिया उज्जैन की ओर से रंजीत सिंह ने 5 चौकों की मदद से 50 रनों की अहम अर्धशतकीय पारी खेली और दूसरे छोर से बल्लेबाजी करते हुए लक्की कराड़िया ने 49 रनों का योगदान दिया जिसमें उनके तीन छक्के और 2 चोके शामिल हैं और गेंदबाजी में इंदौर डिवीजन की ओर से अनिल गुर्जर ने 3 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट ओर कप्तान राम बरन यादव ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट झटके।
यह भी पढ़े – MP: खत्म हुआ करणी सेना का आंदोलन, मंत्री ने 22 में से 18 मांगें मानी, 2 महीने का दिया अल्टीमेटम
दूसरी पारी में विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए इंदौर डिवीजन की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी और यह मैच उज्जैन डिवीजन ने 21 रनो से जीतकर ट्रॉफी पर अपना अधिकार जमाया जिसमें इंदौर टीम के बल्लेबाज शैलेश पटेल ने 11 चौकों की मदद से सर्वाधिक 60 रनों की नॉटआउट पारी खेली।उज्जैन डिवीजन की ओर से माखन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए वहीं लक्की कराड़िया,प्रभात राणावत और भागी राम चौहान ने 1-1 विकेट लियें।
यह भी पढ़े – Satna : कलेक्टर ने ली जल जीवन मिशन की बैठक, 5 ब्लाक मे पुरानी नल जल योजनाओं को चालू करने के दिये निर्देश
आज मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया मुख्य अतिथि वेस्टर्न रेलवे की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी शिखा दीक्षित ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे मध्य प्रदेश दिव्यांग एसोसिएशन के बृजेश द्विवेदी,जे.पी.मिश्रा,पंकज तिवारी,कार्यक्रम के दौरानअतिथि स्वागत किया डॉ.आशीष जोशी,डॉ.विजय लक्ष्मी अयंगर,डॉ.विमुक्ता शर्मा ने एवं कार्यक्रम का संचालन किया स्पोर्ट्स ऑफिसर अलंकार रायकवार ने
स्पर्धा में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड रंजीत सिंह को दिया गया और प्रोत्साहन पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इंदौर डिवीजन के राम बरन यादव और उज्जैन डिवीजन के माखन सिंह राजपूत को दिया गया।संस्थान की ओर से दोनों टीमों को गोल्ड और सिल्वर मेडल के साथ ट्रॉफी और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए l