होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

बिहार चुनाव से पहले इंदौर में पकड़ा गया शराब तस्कर: तीन ट्रॉली बैग में छिपा रखी थीं 72 बोतलें

इंदौर, मध्य प्रदेश: बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र अवैध शराब तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में, इंदौर ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

इंदौर, मध्य प्रदेश: बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र अवैध शराब तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में, इंदौर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके तीन ट्रॉली बैग से 72 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।

 

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

 

दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच और छोटी ग्वालटोली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ट्रेन के ज़रिए इंदौर से शराब की एक बड़ी खेप बिहार भेजने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी की।

संदिग्ध दिखने पर एक युवक की तलाशी ली गई। उसके पास मौजूद तीन ट्रॉली बैग को खोलते ही पुलिस और वहाँ मौजूद लोगों के होश उड़ गए— बैग कपड़ों से नहीं, बल्कि अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरे हुए थे।

 

चुनाव में महंगे दामों पर बेचने की थी तैयारी

 

प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह शराब की खेप बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी थी। ज्ञात हो कि बिहार में शराबबंदी लागू है और चुनाव के समय अवैध शराब की मांग और तस्करी काफी बढ़ जाती है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब इस बात की गहनता से जाँच कर रही है कि इस शराब तस्करी के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि इस रैकेट के पीछे कोई बड़ा समूह सक्रिय हो सकता है, जिसका पर्दाफाश करना ज़रूरी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें