Ashish Vidyarthi ने दूसरी शादी पर कही ऐसी बात, कहा, ‘मैं 60 का नहीं..’ देखे Video

Ashish Vidyarthi reacts on second wedding: साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने विलेन आशीष विद्यार्थी की बीते दिन सामने आई दूसरी शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खासा बज क्रिएट किया। फिल्म स्टार आशीष विद्यार्थी ने 57 वर्ष की उम्र में 50 साल की रुपाली बरुआ संग दूसरी शादी रचाई है। दोनों की शादी की तस्वीरें बीते दिनों खूब चर्चा में रहीं। इस स्टार कपल की शादी को लेकर इंटरनेट पर खासा बज रहा। अब खुद फिल्म स्टार आशीष विद्यार्थी ने अपनी दूसरी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। फिल्म स्टार ने इस दौरान बताया कि आखिर क्यों उम्र के इस पड़ाव पर उन्होंने दूसरी शादी की। साथ ही एक्टर ने सफाई दी कि उनकी उम्र 57 साल है न कि 60 साल जैसा की रिपोर्ट किया जा रहा है।
आशीष विद्यार्थी ने बताई दूसरी शादी की वजह
साथ ही उन्होंने बताया कि रुपाली बरुआ भी 50 साल की हैं। इतना ही नहीं, एक्टर ने एक लंबा वीडियो शेयर कर पहली शादी में आए तनाव और परेशानियों को लेकर बात की। एक्टर ने बताया दिया कि उनकी पहली शादी भले ही मुश्किल दौर से गुजरी मगर आज भी दोनों एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। आशीष विद्यार्थी ने इस वीडियो के जरिए चाहने वालों को बताया कि उनकी राजोशी बरुआ संग शादी काफी वक्त पहले ही खत्म हो चुकी है। लंबे वक्त तक अकेले रहने के बाद वो चाहते थे कि उनकी जिंदगी में कोई हमसफर आए। इसलिए उन्हें जैसे ही कोई अपना सा मिला, जिसके साथ उन्हें लगता है कि वो आगे की जिंदगी साथ बिता सकेंगे। उन्होंने शादी का फैसला कर लिया। यहां देखें आशीष विद्यार्थी का ये वीडियो।