Satna News : गेंहू खरीदी केन्द्र में धोखाधडी करने वाले आरोपियों को दबोचा, भेजा जेल,अन्य की तलाश जारी

मामला है सतना जिले के नागौद तहसील के सिंहपुर थाना का जहां न्यायालय के समक्ष परिवादी समिति प्रबंधक अम्बुज कुमार सोंधिया, सेवा सहकारी समिति मर्यादित रौड, शाखा सिंहपुर तहसील नागौद की ओर से एक आवेदन पत्र अंतर्गत् धारा 156(3) जा.फौ. का पेश किया गया है, जिस पर कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय द्वारा आवेदन को स्वीकार कर यह आदेश दिया गया है कि अनावेदकगण 01. प्रेम प्रकाश सारस्वत, सायलों बैग मैनेजर सिंहपुर, 02. शारदा त्रिपाठी ऑपरेटर तथा 03. जय नारायण शुक्ला ऑपरेटर के विरुद्ध धारा 408, 409, 420, 465, 467, 468, 471 एवं 120बी भारतीय दण्ड संहिता एवं मध्यप्रदेश सहकारिता अधिनियम धारा 75 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर अन्वेषण प्रारंभ करें एवं अन्वेषण उपरांत अंतिम प्रतिवेदन इस न्यायालय के समक्ष पेश करें ।

माननीय न्यायालय मुताबिक आदेश आरोपीगण उपरोक्त के विरुद्ध अपराध क्र.384/22 धारा 408, 409, 420, 465, 467, 468, 471 एवं 120बी भारतीय दण्ड संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले के आरोपियों की पता तलास किया गया जिस पर से आऱोपी शारदा प्रसाद त्रिपाठी पिता जुगुल किशोर त्रिपाठी उम्र 42 वर्ष सा.मरवा थाना जैतवारा एवं आरोपी जयनारायण शुक्ला पिता अवधेश प्रसाद शुक्ला उम्र 27 वर्ष निवासी खडौरा थाना सिंहपुर जिला सतना को आज दिनांक 29/11/22 को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई है ।
यह भी पढ़े – BSNL का सबसे ‘सस्ता’ रिचार्ज, जमकर कीजिए कॉल, Airtel, Jio, Vi भी इसके आगे पड़ेंगे फीके!
सायलो बैग (गेहूँ भण्डारण केन्द्र ) का मैनेजर, सिंहपुर सोसायटी एवं रौड सोसायटी के आपरेटर मिलकर के किसानों का गेंहूँ लगभग 644.41 क्विंटल का फर्जी तरीके से पोर्टल पर इंट्री की गई जिसका शासन को करीब 12,98,486 रूपये का अतिरिक्त भुगतान करना पडा जिससे शासन को उक्त राशि कि आर्थिक क्षति हुआ है । आऱोपियों को पेश माननीय न्यायालय नागौद किया गया है । न्यायालय से वारंट प्राप्त होने पर आरोपियों को उप जेल नागौद में दाखिल कराया गया है ।