MP : शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के उपभोक्ता ई-केवाईसी जरुर कराएं

भोपाल।।खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार जिले में राशन की कालाबाजारी रोकने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी एवं डाटाबेस में मोबाइल नंबर दर्ज कराने 30 नवंबर तक अभियान चलाने के निर्देश हैं। शासकीय उचित मूल्य की दुकान से संबंधित परिवार के न्यूनतम एक सदस्य का मोबाइल नंबर तथा प्रति सदस्य की ई-केवाईसी के लिए 30 नवम्बर 2022 तक अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें पात्र उपभोक्ता परिवार अपने परिवार के किसी एक सदस्य का मोबाइल नंबर एवं परिवारों के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी समीपस्थ राशन दुकान की पीओएस मशीन पर करा सकते हैं।जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि संबंधित परिवार के प्रति सदस्य की ई-केवाईसी कराये जाने से उन्हें राशन प्राप्ति में असुविधा नहीं होगी तथा प्रति परिवार के मोबाइल नंबर दर्ज होने से उन्हें मिलने वाले राशन की सही मात्रा की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिल सकेगी।
यह भी पढ़े – Satna News : गेंहू खरीदी केन्द्र में धोखाधडी करने वाले आरोपियों को दबोचा, भेजा जेल,अन्य की तलाश जारी
इस अभियान में कालाबाजारी की रोकथाम एवं पीडीएस वितरण की पारदर्शिता को देखते हुये ई-केवाईसी कराना जरूरी है। उन्होंने जिले के सभी पात्र परिवारों एवं सदस्यों से अपील की है कि अपने समीपस्थ शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ईकेवाईसी तथा मोबाइल सीडिंग जरुर करवायें।