भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

Amrit Bharat Station: यात्रियों के लिए खुशखबरी, एमपी के स्टेशनों की बदलेगी कायापलट, मिलेंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं

Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को वर्चुअली अमृत भारत स्टेशन योजना  (Amrit Bharat Station Scheme) लॉन्च करेंगे. इस योजना के पहले चरण के तहत PM मोदी देश के  508 रेलवे स्टेशनों की कायाकल्प की आधारशिला रखेंगे. इसमें मध्य प्रदेश के भी 80 से ज्यादा स्टेशन शामिल हैं. इन सभी स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत रीडेवलपमेंट होगा. योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्निमाण होगा और यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

भोपाल मंडल के 11 स्टेशनों का चयन: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल मंडल के कुल 11 स्टेशनों का चयन हुआ है. इसमें इटारसी जंक्शन, गुना, गंजबासौदा, संत हिरदारामनगर, ब्यावरा राजगढ़, शिवपुरी, रुठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम और हरदा स्टेशन शामिल हैं. भोपाल मंडल के इन 11 स्टेशनों पर कुल 235.2 करोड़ रुपए की लागत से उन्नयन होगा. इसके अलावा प्रदेश के 80 से ज्यादा स्टेशनों में खजुराहो, देवास,कटनी और बैतूल के स्टेशन भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़े – MP Weather Today: MP और छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, घर से निकलने से पहले रहें सावधान

24470 करोड़ रुपए लागत
इस योजना के तहत  करीब 24,470 करोड़ रुपए की लागत से कुल 1,309 रेलवे स्‍टेशनों की काया बदली जाएगी. पहले चरण में 508 स्टेशनों पर काम होगा. इन स्टेशनों में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18 स्टेशन, हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

यात्रियों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधा
इस योजना के तहत न सिर्फ स्टेशनों की काया बदलेगी, बल्कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी. PMO की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का सिटी सेंटरों के रूप में विकास किया जाएगा. इसके अलावा शहर के दोनों छोरों का एकीकरण करना, स्टेशन भवनों का सुधार व पुनर्विकास करना, आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान, बेहतर यातायात व्यवस्था और इंटरमोडल इंटीग्रेशन, मार्गदर्शन के लिए एक-समान और सहायक सूचक चिन्ह, मास्टर प्लान में उचित संपत्ति विकास का प्रावधान और लैंडस्केपिंग, स्थानीय कला के साथ संस्कृति को बढ़ावा देना उद्देश्य है. यात्रियों की सीटिंग के लिए सुविधाएं की जाएंगी.

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button