Best University इन इंडिया फॉर करिकुलम एंड इनोवेशन 2024अवॉर्ड से एकेएस विश्वविद्यालय सम्मानित
![बेस्ट यूनिवर्सिटी इन इंडिया फॉर करिकुलम एंड इनोवेशन 2024अवॉर्ड से एकेएस विश्वविद्यालय सम्मानित](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250106-WA0020-780x470.jpg)
सतना ,मध्यप्रदेश।। एकीकृत वाणिज्य एवं उद्योग मंडल द्वारा नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस कांक्लेव आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एकेएस विश्वविद्यालय को बेस्ट यूनिवर्सिटी इन इंडिया फॉर करिकुलम एंड इनोवेशन 2024अवॉर्ड प्रदान किया गया। पुरस्कार और प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अजय कुमार सोनी ने नई दिल्ली में ग्रहण किया।
![बेस्ट यूनिवर्सिटी इन इंडिया फॉर करिकुलम एंड इनोवेशन 2024अवॉर्ड से एकेएस विश्वविद्यालय सम्मानित](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250106-WA0020.jpg)
एकेएस विश्वविद्यालय को सम्मानित करते हुए बताया गया कि विश्वविद्यालय को पाठ्यक्रम और नवाचार के लिए चुना गया। भारत में इस श्रेणी में श्रेष्ठ विश्वविद्यालय 2024 पुरस्कार शिक्षा,कौशल विकास और अनुसंधान के लिए उत्कृष्ट और अनुकरणीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। अवॉर्ड दिसंबर माह में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह 2024 के दौरान दिया गया।
इसे भी पढ़े – सतना मेडिकल कॉलेज में देर रात विवाद, ट्रेनिंग डॉक्टर को स्टूडेंट ने दौड़ाकर पीटा , वीडियो वायरल
इस मौके पर एआईसीटीई के मेंबर सेक्रेटरी प्रो.राजीव कुमार ने अजय कुमार सोनी को अवार्ड प्रदान किया। कार्यक्रम में एकीकृत वाणिज्य एवं उद्योग मंडल चेयरमैन डॉ.नीरज कुमार, डॉ.अनुपम चौकसे चांसलर, जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, एएसएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स के चेयरमैन डॉ. संदीप पचपांडे, सीईजीआर के डायरेक्टर श्री रविश रोशन उपस्थित रहे। उल्लेखनीय के एकेएस विश्वविद्यालय में रोजगार उन्मुख कई पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं।
इसे भी पढ़े – दुकानों का निरीक्षण करने पहुच टीम को मिला खाद का अवैध स्टॉक , देखकर रह गयी हैरान, 168 बोरी अवैध खाद जप्त
जो उद्योगों की मांग के अनुरूप हैं और पाठ्यक्रम में उद्योगों की मांग के अनुरूप परिवर्तन किया जाता है। इसके पूर्व विश्वविद्यालय को विगत वर्षों में कई अवार्ड विभिन्न मंचों से मिल चुके हैं। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी.सोनी, प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. बी.ए. चोपडे, प्रतिकूलपति डॉ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, विश्वविद्यालय के सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेंबर्स ने खुशी व्यक्त की है।