अभय को मिली नई जिंदगी: पेट से निकली क्षतिग्रस्त आंतें, बिड़ला अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन

सतना, (ओपी तीसरे)।। बांदा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 14 वर्षीय अभय कुशवाहा नामक बालक के पेट से पूरी तरह बाहर निकल आई क्षतिग्रस्त आंतों का जटिल ऑपरेशन बिरला हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। अज्ञात वाहन की जबर्दस्त टक्कर से घायल मोटरसाइकिल में सफर कर रहे अभय के पिता और बहन का भी यहां बराबर उपचार चल रहा है।

अभय को मिली नई जिंदगी: पेट से निकली क्षतिग्रस्त आंतें, बिड़ला अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन
Image credit by social media

इस आशय की जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ. संजय माहेश्वरी ने बताया कि यह अत्यंत ही दुर्लभ किस्म का केश था, जिसमें 14 वर्षीय बालक अभय कुशवाहा की पूरी आंतें निकल कर बाहर आ गई थी और शरीर का मुख्य अंग भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ लगातार 6 घंटे ऑपरेट करने के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रहे इस बालक को नया जीवन मिला। यह ऑपरेशन देर रात 2 बजे तक चला।

इसे भी पढ़े – MPPSC Result: MPPSC का रिजल्ट जारी, DSP अजय गुप्ता ने किया टॉप..

इस दौरान डॉ. माहेश्वरी ने पत्रकारों से ऑपरेशन के विवरण, चिकित्सा प्रक्रिया, संभावित समस्याओं और मरीज के स्वास्थ्य परिणामों की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इसके अलावा उन्होंने हॉस्पिटल के इंफ्रास्ट्रक्चर, उपकरणों की तकनीकी विशेषताओं व टीम के प्रयासों और संघर्षों पर भी चर्चा की।

इसे भी पढ़े – MP News: सीधी में भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों समेत 7 की मौके पर ही मौत..

सफलता पूर्वक हुए इस जटिल ऑपरेशन में 14 वर्षीय अभय को नया जीवन देने में हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ. संजय माहेश्वरी, डॉ. अंकिता सिंह (एनेस्थीसिया), सिस्टर नीना, डॉ. रेखा माहेश्वरी एवं डॉ. अनिल सहित ओटी स्टॉफ राजेश, आशा, शैलेश, राकेश, कामता व रमेश इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here