MP News: सीधी में भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों समेत 7 की मौके पर ही मौत..
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में 8 जून की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सीधी टिकरी मार्ग के डोल के पास हाइवा ट्रक ने बोलेरो को कुचल दिया। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा इतना भीषण था कि इसे देखकर लोग सहम गए।
SIDHI ACCIDENT NEWS, सीधी।। मध्य प्रदेश के सीधी में उस वक्त कोहराम मच गया जब भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसा 8 जून की दोपहर सीधी टिकरी मार्ग स्थित डोल में हुआ। यहां हाइवा ट्रक ने बोलेरो को पूरी तरह कुचल दिया। उस समय मृतक कुंदौर गांव से सीधी के सिरसी गांव आ रहे थे। हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बोलेरो सड़क किनारे खड़ी थी। उसमें लोग बैठे थे। इसी बीच हाइवा ट्रक तेज गति से आया और उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी पूरी तरह खत्म हो चुकी है। उसमें बैठे लोग उसमें दब गए। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि लोग सहम गए। यह नजारा देखते ही वह उसकी ओर दौड़ा और लोगों की मदद करने लगा। लोग वाहनों के फंसे हुए हिस्सों को निकालने लगे।
इसे भी पढ़े – Meta Verified India: पैसे दो Blue Tick लो,भारत में भी मिलेगा Facebook-Insta पर ब्लू टिक, जानें कीमत और फायदे
हादसा होते ही कोहराम मच गया
लोगों ने बताया कि बोलेरो से एक-एक कर लोगों को बाहर निकाला गया तो पता चला कि उसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इन मृतकों में बच्चे भी थे। यह सब देख सड़क पर अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया तो कुछ लोगों ने अस्पताल को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक