धर्मराशिफलहिंदी न्यूज

Aaj ka rashifal 05 मार्च 2023 : इस राशि के जातकों के पुराने रुके कार्य पूरे हो सकेंगे, जानिए अपनी राशि …

आज का पंचाग दिनांक 05.03.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि दोपहर में 02 बजकर 07 मिनट तक दिन रविवार अश्लेशा नक्षत्र रात्रि को 09 बजकर 30 मिनट तक आज चंद्रमा कर्क राशि में आज का राहुकाल सायंकाल को 04 बजकर 41 मिनट से 06 बजकर 09 मिनट तक होगा.

मेष – नये प्रोजेक्ट के लिए मीटिंग कर सकते हैं. किसी दोस्त के साथ व्यवसायिक भागीदारी. बैकपेन से कष्ट संभव. उपाय करने चाहिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

वृषभ – व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक और अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे. पुराने रुके कार्य पूरे हो सकेंगे. गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा. उपाय करने चाहिए – चावल, दूध, दही का दान करें. दुर्गासप्तशती का पाठ करें.

मिथुन – भागीदारी में नए अनुबंध लाभकारी होंगे. मधुर संबंध बनेंगे, जो लाभदायी रहेंगे. स्वास्थ्य को नजरअंदाज नहीं करें. निवृत्ति के लिए – मूंग का दान करें. पौधे का दान करें.

कर्क – आवेश में आकर कोई कार्य न करें. सामाजिक आयोजनों में विवाद से बचें. संतान से सुख मिलेगा. शांति के लिए शनि के निम्न उपाय करें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करे.

सिंह – व्यापार में नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. सुनियोजित कार्य करें. पारिवारिक समस्या हल होगी. उपाय आजमायें – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

कन्या – नए कार्यों में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना बनती है. फिजूलखर्ची से बचना चाहिए. बॉडी पेन हो सकता है. उपाय करें – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. दवाई का दान करें.

तुला – लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा. सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी. बचाव के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

Mauganj District: होली के पहले मऊगंज वालो को मिला बड़ा तोहफा,मऊगंज बना MP का 53वां जिला,CM ने की घोषणा

वृश्चिक – आज स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है. कार्य में सकारात्मक बदलाव के संकेत. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. उपाय करें तो लाभ होगा – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सफेद चीजों का दान करें.

धनु – आपकी डिमांड की पूर्ति. मनचाही वस्तु के प्राप्त होने से हर्ष. जिम्मेदारी में वृद्धि किंतु लाभ में कमी से तनाव. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

मकर – वाहन सावधानी से चलाएं. भाइयों से खटपट हो सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी. उपाय – गुड़, गेहू का दान करें. भगवती गायत्री की आराधना करें.

1986 में Royal Enfield के रेट देख सबके उड़े होश, अब इस बुलेट को लेने का सबमे चढ़ा जोश,आप भी देखे इतनी सस्ती Royal Enfield

कुंभ – विद्यार्थियों को परिश्रम से अच्छे फल मिलने की उम्मीद है. रुके हुए कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे. विरोधियों से सावधान रहें. शांति के लिए – सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. हल्दी, नारियल का दान करें.

मीन – संतान की अनु शासनहीनता से दुखी होंगे. काम में मन नहीं लगेगा. व्यवहार में चिड़चिड़ापन. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माँ महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button