Mauganj District: होली के पहले मऊगंज वालो को मिला बड़ा तोहफा,मऊगंज बना MP का 53वां जिला,CM ने की घोषणा
REWA NEWS,रीवा/मऊगंज: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज एक दिवसीय दौरे पर जिले के मऊगंज (Mauganj) पहुंचे.जहां उन्होंने संबल योजना (Sambal Yojana) के हितग्राहियों को बड़ी सौगात दी हैं. सीएम शिवराज सिंह ने 27,310 मजदूरों के श्रमिक परिवारों को 605 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि सिंगल क्लिक से वितरित की. साथ ही कई अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया. वहीं मंच से मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की.जिसके बाद मऊगंज वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई.MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)
मऊगंज वासियों को बेहद बड़ा तोहफा
रीवा के मऊगंज पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में मऊगंज वासियों को बेहद बड़ा तोहफा दिया है. सीएम शिवराज ने रीवा से अलग मऊगंज जिला बना दिया है. यह लगभग पहले तय हो चुका था, लेकिन इसकी औपचारिक रूप से घोषणा होनी बाकी थी. जिसे आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज पहुंचकर ऐलान कर दिया है.
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)
भाजपा की सरकार में कोई भी गरीब वंचित नहीं रहेगा। गरीबों की जिंदगी में नया उजाला लाने के लिए हम अभियान चला रहे हैं। रीवा के मऊगंज में 27,310 श्रमिक परिवारों को ₹605 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि वितरित की। https://t.co/3QFpw9BV7z https://t.co/LQj3EIyPOf pic.twitter.com/g1J1SDRLWD
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 4, 2023
मऊगंज बना मध्य प्रदेश का 53वां जिला
रीवा की मऊगंज पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को जिला घोषित कर दिया. मऊगंज मध्य प्रदेश का 53 वां जिला बना है. मुख्यमंत्री के ऐलान करते ही मऊगंज वासियों में खुशी की लहर दौड़ रही है. हालांकि, मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा साल 2008 में सीएम शिवराज सिंह ने की थी, लेकिन परिस्थितियां सही ना होने की वजह से मऊगंज जिला नहीं बन पाया. इसके साथ ही समय-समय पर इस को लेकर सियासत भी होती रही है. आज मऊगंज के लोगों का इंतजार खत्म हो गया. रीवा पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को जिला घोषित कर दिया है.
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)